दोयम बाबू पर बोली लगी दस करोड़, प्लस प्राइज पोस्टिंग

मेरा कोना

: यह तो कमाल है आईआरएस का, आईएएस की कीमत पचास करोड़ से ऊपर जाने की खबर : लखनऊ में प्लॉट, नोएडा-दिल्ली  में फ्लैट, देश भर में कहीं भी मनचाही पोस्टिंग : एक बड़े आईएएस अफसर ने अपनी बेटी के लिए खुली बोली लगा दी : बाबुओं के लिए इतिहास की अब तक की बड़ी बोली मानी जा रही है यह : लो देख लो, बड़ाबाबू की करतूतें- 20 :

कुमार सौवीर
लखनऊ : देख लिया आपने कि हमारे समाज में बाबुओं की कीमत किस ऊ्ंचाई और कितनी तेजी तक पहुंचती जा रही है? बिलकुल अभी-अभी खबर मिली है कि कल ही लोक सेवा आयोग की ताजा परीक्षा मेें आईएएस से चयनित हुए एक बाबू की बोली लग गयी है। यह पहली बोली है, जिसके बढ़ने की सम्भावना अभी काफी है। लेकिन फिलहाल इस बोली के मुताबिक इस बाबू को दस करोड़ रूपयों की सम्पत्ति देने का प्रस्ताव रखा गया है।
इतना ही नहीं, इतनी रकम सौंपने के साथ ही इस बाबू को अपनी बेटी सौंपने वाले शख्स ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि वह अपने होने वाले दामाद को देश के किसी भी कमाऊदार इलाके में पोस्टिंग दिलवा देगा। यह पोस्टिंग पहली होगी, बतौर दहेज। हालांकि इसके बाद भी लेने-देने का यह रिश्ता कभी खत्मं नहीं होगा। प्रस्तावक श्वसुर ने वायदा किया है कि इसके बाद भी अक्सर वह अपने दामाद, बेटी और होने वाले नाती-पोतों के लिए अपनी जान लुटाता रहेगा। लेन-देन का यह रिश्ताै समधी-समधन समेत अन्य लोगों पर भी लागू रहेगा।
यह बोली लगायी है एक बड़े अफसर ने। यह सज्जन प्रोन्नत अधिकारी हैं, लेकिन वे अपने दामाद के लिए किसी डायरेक्ट अधिकारी को खरीदने पर आमादा हैं। यह सूचना एक विश्वस्त सूत्र ने दी है। अपना नाम न बताने की शर्त पर इस अधिकारी ने बताया है कि यह अधिकारी इस समय लखनऊ के पड़ोसी मण्डल में एक बेहद कमाऊदार विभाग के उच्च  पदस्थ अधिकारी हैं। यूपी की ब्यू‍रोक्रेसी में इस अधिकारी का नाम अकूत सम्प‍त्ति हासिल कर चुके शख्स के तौर पर मशहूर है। जाहिर है कि उनकी बेहिसाब कमाई का आधार केवल बेईमानी ही है। इस अधिकारी ने इसके पहली दो बेटियों का विवाह इतनी चकाचौंध से किया है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी ही रह गयीं। अब वे अपनी तीसरी लाड़ली बेटी के लिए दामाद खोज रहे हैं।
इसके लिए इस सज्जन ने एक आईआरएस यानी आयकर विभाग के लिए चयनित इस युवक के पास प्रस्ताव रखा है। बताते हैं कि इस होने वाले दामाद के पिता के पास यह अधिकारी पहुंचा और अपना प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव के मुताबिक इस अधिकारी ने गोमती नगर का एक प्लॉट, नोएडा में फ्लैट, जिस भी गाड़ी पर हाथ रख दो वो गाड़ी देने का वायदा किया। इतना ही नहीं, यह भी वायदा किया कि चूंकि उसके पास मजबूत सम्पर्क हैं, इसलिए वह अपने होने वाले दामाद को ,नोएडा, बम्बई या जहां भी वह चाहे, आयकर विभाग में पोस्टिंग दिला देगा। विवाह में कैश इस लेनेदेन से अलग ही रहेगा। अब यह कितना कैश होगा, इस बारे में मेरे सूत्र के पास कोई भी जानकारी नहीं है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि यह तो पहली बोली है। इस दोनों ओर से ही दोनों लोग एक-दूसरे का पनिहाने की जी-तोड़ कोशिश करेंगे। हालांकि इस अधिकारी ने अपनी ओर से बोली खुला ही रखने की बात की है, लेकिन इस बोली की सीमा क्या  होगा, इसका आंकलन फिलहाल नहीं हो पा रहा है। कहने की जरूरत नहीं कि यह बोली अब तक के इतिहास की सबसे होने की बात मानी जा रही है।
यह हालत तो आईआरएस यानी आयकर विभाग में चयनित अधिकारियों के विवाह को लेकर है। आपको बता दें कि आईएएस परीक्षा में विदेश सेवा, प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के बाद ही चौथे पायदान पर आयकर विभाग का स्थान माना जाता है। कहने की जरूरत नहीं कि जब आयकर सेवा के दामाद के लिए प्राथमिक बोली दस करोड़ रूपयों तक की हो गयी है, तो फिर आईएफएस, आईएएस, आईपीएस में चयरनित अफसरों को अपने दामाद खरीदने में कितनी रकम की बोली लग सकती है, यह कल्पना से परे है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस बार कम से कम उपरोक्त तीन सेवाओं के नवजात अधिकारियों के लिए शुरूआती बोली पचास करोड़ तक भी हो सकती है। —-(क्रमश)

यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी खबरों को अगर देखना-पढ़ना चाहें तो कृपया इसे क्लिक करें

लो देख लो, बड़े बाबुओं की करतूतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *