हदीस में कृष्‍ण का नाम आया, तो बवासीर का टेंशन

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: नेटवर्क-18 ने अयोध्‍या में भैया कहिन कार्यक्रम में शुरू कर दी बकवास : राजपूत ने मुसलमान बने समुदाय के एक प्रतिनिधि ने बताया कि पैगम्‍बरों में राम भी शामिल : योगी ने दावा किया अयोध्‍या की रामलीला में सारे कलाकार मुसलमान :

कुमार सौवीर

लखनऊ : टीवी चैनल भी कमाल करते हैं। मसलन, अगर कोई बेहद गम्‍भीर या फिर गजब मूर्खतापूर्ण कार्यक्रम चल रहा होता है, तो फिर ऐसे-वैसे विज्ञापन चलाना शुरू कर देते हैं कि बस पूछो ही मत। आज भी ऐसा ही हुआ। एक कार्यक्रम में जैसे ही रवानी उठने लगी, इस चैनल ने बवासीर का शर्तिया इलाज करने वाले दावे वाली क्रीम वासीर की विज्ञापन की स्ट्रिप चलाना शुरू कर दिया। बहरहाल, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज शाम दावा किया कि अयोध्‍या में चल रही रामलीला के सारे कलाकार मुसलमान हैं।

आपको बता दें कि यूपी की अयोध्‍या आजकल पूरे देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फिर गर्मागर्म खबरों में आ चुकी है। वजह है यहां के राम का नाम, और उसको लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की शुरू की गयी गतिविधियां। कोशिशों के मुताबिक दीपावली के मौके पर अयोध्‍या में दो लाख से ज्‍यादा दीपों को प्रज्‍वलित करने की कवायद है, जिसे एक रिकार्ड बनाने के दावे किये जा रहे हैं। योगी सरकार इस अयोध्‍या को अपनी आदर्श और धन्‍य-भूमि के तौर पर स्‍थापित करना चाहती है।

अयोध्‍या से जुड़ी खबरों को अगर आप पढ़ना चाहें तो निम्‍न लिंक पर क्लिक करें:-

राम-अयोध्‍या

योगी की इस कवायदों को खबरों में तौलने के लिए हर चैनल और अखबार अपने अपने तरीके से बेचने में जुटा है। खास कर न्‍यूज चैनल। नेटवर्क-18 से जुड़े सारी चैनल तो इस मामले पर झमाझम कार्यक्रम चल रहे हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम है भैयाजी कहिन। इस कार्यक्रम में भीड़ जुटा कर मजमा जैसा माहौल बनाया जाता है, और उसके बाद चर्चाएं शुरू हो जाती हैं। लेकिन सड़क पर ही चर्चा होती है इस कार्यक्रम में।

ऐसे ही एक कार्यक्रम में इस टीवी चैनल ने फैजाबाद और उसके आसपास के मुसलमानों समेत उन मुसलमानों को भी एकजुट किया, जो मूलत: क्षत्रिय हैं, लेकिन कई पुश्‍त पहले ही मुसलमान बन चुके थे। ऐसे ही एक समुदाय के एक प्रतिनिधि ने चर्चाओं के दौरान न जाने किस हदीस का संदर्भ पेश कर दिया कि मुसलमानों के इतिहास में एक पैगम्‍बर ने लिखा है कि हिन्‍दुस्‍तान में एक सांवला शख्‍स होगा, जिसका नाम कृष्‍ण-कन्‍हैया होगा।

लेकिन जैसे ही यह बयान हुआ, एक मुसलमान मौलवी ने इस पर ऐतराज जता दिया। लेकिन इसके साथ ही साथ इस चैनल ने ठीक इसी वक्‍त एक वासीर नामक क्रीम का विज्ञापन वाली पट्टी चला दी। आपको बता दें कि इस चैनल के मुताबिक वासीर नामक यह क्रीम बवासीर का शर्तिया दवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *