” दिल्ली में यूँ मना नवरात्र “

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

प्रधानमंत्री और पुलिस आयुक्‍त को भेजिए दिल्‍ली कांड पर मांगपत्र

आशीष अवस्‍थी

लखनऊ:- एक तरफ देश भर में नव-दुर्गा की उपासना की जा रही थी, साथ ही नवरात्रि के अंतिम दिन मर्यादा पुरूषोत्तम राम के सामने पूरा देश विनीत था, उधर देश की राजधानी में पांच साल की एक लगभग दुधमुंही बच्ची के साथ हौलनाक दुराचार से हर संवेदनशील और मानवीय शख्स दहल गया है।

हमारे फेसबुक के मित्र और संवेदनशील आशीष अवस्थी ने तो इस प्रकरण पर अभियान तक छेड़ दिया है।

पेश है इस अभियान का एक मसौदा। आप चाहें तो इस मसौदा पर अपनी सहमति की मोहर लगाते हुए मेरी बिटिया डॉट काम पर भी कमेंट कॉलम पर दर्ज कर सकते हैं।

आपकी टिप्पणियों को हम सीधे प्रधानमंत्री और दिल्ली के पुलिस आयुक्त तक पहुंचा देंगे। सम्पादक

——————————————————————–

मित्रों,

पूरा प्रकरण महज हादसा नहीं है, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्रीय व्यवस्था पर तमाचा भी है।

आप भी इस कांड से सहम गये होंगे, यकीनन।

तो, अगर इस मसले पर सरकारी मशीनरी को सक्रिय करना चाहते हैं तो अनुरोध है कि नीचे दिए गए नंबर और मेल पर उपरोक्त मसौदा भेज दीजिए।

Commissioner of Police cp.neerajkumar@nic.in 23490201 23722052

Special CP/Admin splcp-admin-dl@nic.in 23490202 23490333

————————————————————————————-

सेवा में,

कमिशनर

दिल्ली पुलिस और स्पेशल सी.पी.

नई दिल्लील, भारत सरकार।

इस देश का एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी तीन माँगे हैं:-

1. बच्ची  के मामले को फास्टा ट्रेक कोर्ट में तीन महीने के भीतर तय करवायें

2. इस मामले के अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए.

3. दो हजार की बात करने वाले पुलिस वाले को सह अभियुक्त  बनाया जाए, साथ ही उसे बचाने वाले एसएचओ को सस्पें्ड नहीं बर्खास्तं किया जाए.

4. लड़की को थप्पड़ मारने वाले एसीपी अहलावत को सस्पैंड नहीं, बल्कि नौकरी से निकाला जाए और उसके खिलाफ़ मारपीट करने का मुकदमा कायम किया जाए.

5. दिल्ली में बलात्कार और लचर क़ानून व्यवस्था और पुलिस की बर्बता और अत्याचार के मुख्य ज़िम्मेदार दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार हैं. उनको तत्काल बर्खास्त किया जाए व उनके खिलाफ़ ज़रुरी विभागीय कार्यवाही की जाए. उन्हें आगे से किसी भी पद की ज़िम्मेदारी न दी जाए.

6. दिल्ली में अपराध और ख़ास तौर से महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए कोरी बयानबाजी के बजाए ठोस कारवाई की जाए.

आशीष अवस्थी

पूरा प्रकरण देखने के लिए कृपया क्लिक करें:- दिल्ली् की दरिंदगी से कांप उठा देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *