अब देख लेना दोस्‍तों, कहीं इसमें खरबों की धोखाधड़ी न हो जाए

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: हिन्‍दुस्‍तान अखबार के पहले दो पन्‍ने में छपे विज्ञापन से संशय : ठीक इसी तर्ज में ही तो हुआ था नोएडा में 37 अरब का घोटाला :

कुमार सौवीर

लखनऊ : अभी एक हफ्ता पहले का ही मामला है। नोएडा पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया और उस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करके उसके बैंक के कई खातों में रखे 37 अरब खरब की सीज कर दिया। यह गिरोह पूरे देश में धोखाधड़ी कर आम आदमी को झूठे दिलासा देकर भारी रकम उगाह लेता था।

खबर है कि इस गिरोह ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नायाब स्‍कीम तैयार की थी। इसमें फंसाये गये ग्राहकों को मुर्गों के तौर दाना फेंक कर ललचाया दिया जाता था और बाद में उनसे रकम ऐंठ कर उन्‍हें हलाल कर दिया जाता था। स्‍कीम के तहत घर बैठे लोंगों को सोशल साइट्स पर बने लोगों या व्‍यावसायिक संस्‍थानों-प्रतिष्‍ठानों के पेज को लाइक करने का दायित्‍व किया जाता था।

दिये जाने वाले झांसे के तहत प्रति लाइक पर उसे छह रूपयों की आमदनी होती थी, और इससें से पांच रूपया उसके ग्राहक के खाते में प्रति लाइक की दर पर भुगतान दे दिया जाता था। इस फर्जीवाड़ा करने वालों का दावा था कि वह बड़े बिजनेस घरानों से उनके पेजों पर लाइक के लिए काम हासिल करती थी, और प्रति लाइक में एक रूपया की कमाई करती थी। यह पूरा धंधा बहुत भोला बन कर और पूरी ईमानदारी के साथ करने का दावा के साथ किया जाता था।

धंधेबाजों ने अपने ग्राहकों को फंसाने के लिए इतनी भारी कमाई का लालच दे रखा था। लेकिन इसकी एवज में वे गिरोहबाज लोग अपने ग्राहकों से सदस्‍यता शुल्‍क के तौर पर 57 सौ और 57 हजार रूपयों की उगाकी ही करते थे। इसकी एवज में यह गिरोह अपने ग्राहकों को 25 से 125 लाइक्स का धंधा कराने की पेशकश करता था। और आज नतीजा यह कि उसके झांसे में फंसे लाखों लोगों का अरबों रूपया लुट गया, वे हलाल हो गये और यह गिरोह जेल में बंद हैं।

आज हिन्‍दुस्‍तान अखबार के अपन पहले दो पन्‍नों में जो विज्ञापन देकर लोगों को एक नये धंधे की ओर खींचने की कोशिश की है, उसमें नोएडा वाले धंधे की बू खासी समानता रखती है। इसमें प्रति तहसील तक इच्‍छुक लोगों अपना दफ्तर खोलने का प्रस्‍ताव रखा है, लेकिन इस धंधे के लिए पांच लाख तक के निवेश की जरूरत बतायी है। हां, प्रस्‍ताव के तहत अपने साथ फ्रेंचाइजी का धंधा करने के इच्‍छुक लोगों को आकर्षक आमदनी का भरोसा दिलाया गया है।

तो ऐसा है मेरे दोस्‍तों। इस विज्ञापन पर बहुत ज्‍यादा भरोसा मत रखना। उसमें अपनी खून-पसीने की रकम का निवेश करने के पहले जरा चेक जरूर कर लेना कि कहीं तुम्‍हारी किस्‍मत की गर्दन पर ऐसे किसी गिरोह के धारधार चाकू न रेत डाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *