राखी का इंसाफ और बिग-बॉस पर लगी रोक

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

 

 

दिन में न दिखेगीं राखी की गालियां और सारा-अली की करतूतें

 

अभद्रता वाले टीवी शो पर केंद्र सरकार हुई गंभीर

बच्चों के लिए अनुचित है ऐसे रियलिटी शोजः प्रसारण मंत्रालय

गंभीर विवादों के घेरों में आ चुके थे ऐसे रियलिटी शोज

कहीं सुहागरात दिखायी गयी तो कहीं पूं टोन में गालियां

तो अब राखी सावंत और सारा-अली-डाली की करतूतों से बच्चों को बचाने की कवायद शुरू हो गयी है। अब ना तो राखी का फैसला में गाली की भाषा को पूं पूं पूं पूं कर दिखाया जा सकेगा और ना ही राखी के नामर्द जैसे शब्द का प्रयोग करने से किसी की आत्महत्या को प्रश्रय ही दिया जाएगा। इतना ही नहीं, सारा-अली की सुहागरात के दौरान इन दोनों को एक ही रजाई में बीडी जलाने जैसे वारदातें भी अब बच्चों तक पहुंच पायेंगी।

राखी सांवत किसी रियलिटी के नाम पर सुहागरात दिखाने और फूहड गाली-गलौज करने पर अब आंशिक रोक लगा दी गयी है। भारत सरकार के प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे रियलिटी शो का प्रयासर कर रहे चैनलों को बच्चों के देखने लायक नहीं माना है। सरकार की ओर से कहा गया है कि इन सीरियलों का प्रसारण अब रात के ग्यारह बजे के पहले नहीं किया जा सकेगा। सुबह पांच बजे के बाद भी इन कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

रियलिटी शो की करतूतों पर आखिरकार सरकार ने फूल की छडी से प्रहार कर ही दिया। कलर्स चैनल पर चल रहे बिग बॉस और इमेजिन टीवी में राखी सावंत के शो में गाली-गलौज तथा मारपीट तो दूर, उनमें भाग लेने वालों पर आत्महत्या तक करने के लिए प्रेरित करने की वारदातें सामने आ चुकी हैं। अपने आप को बिंदास साबित करने के लिए राखी सावंत तो इतनी आगे निकल गयीं कि अपने शो में लोगों को पिटवाना तक शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, रियलिटी शो के नाम पर लायलिटी टेस्ट करवाने जैसे भी बेहूदा कारनामे सामने आने लगे हैं।

बहरहाल इन शोज में अभद्रता की पराकाष्ठाओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखने को लेकर भडका विवाद आज फैसले के मुकाम तक पहुंच ही गया। भारत सरकार के प्रसारण मंत्रालय ने साफ कह दिया है कि ये शोज बच्चों के देखने लायक नहीं रह गये हैं। सरकार की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार अब इन शोज को रात के ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक ही दिखाया जा सकेगा, ताकि बच्चों को इन शोज से दूर रखा जा सके। इतना ही नहीं, सरकार ने यह भी कहा है कि इन शोज की क्लिपिंग भी कोई चैनल अपने यहां दिन के समय नहीं दिखा सकेगा। जानकारों के अनुसार सरकार के इस फैसले के बाद घरों में रतजगा की नौबत आ जाएगी। लेकिन इन चैनल की कमाई पर कोई भी आंच तक नहीं आयेगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *