महिला पर तेजाब: आरोपी थाने में फांसी पर झूला

सैड सांग

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है पीडि़त महिला

गाजियाबाद : क्रॉसिंग रिपब्लिक में शुक्रवार को रोड पर खड़ी महिला पर तेजाब फेंकने के आरोपी ने आज विजयनगर थाने के बाथरूम में संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर ली। पुलिस की इस लापरवाही पर विजयनगर थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत 5 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर, पुलिस हिरासत में इस खुदकुशी पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। शव का परीक्षण करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक आरोपी के गले में फंदे से लटकने का निशान नहीं है। इसके अलावा डॉक्टरों ने शव पर चोट के निशान या जहर से भी इनकार किया है। थाने के अंदर आखिर आरोपी की मौत कैसे हो गई, इस पर अब पुलिस ही घेरे में आ गई है।

कैसा हुआ था महिला पर हमलाः शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने क्रॉसिंग रिपब्लिक में महिला पर तेजाब फेंक दिया था। इस हमले में महिला बुरी तरह से झुलस गई थी। जांच में पता लगा था कि युवक पीड़ित महिला के पति का दोस्त था और वह पिछले काफी समय से उसे परेशान कर रहा था, परंतु महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया और उसे डांट दिया था। इससे नाराज होकर ही उसने तेजाब फेंक दिया।

विजय नगर के सुदामापुरी के निकट बिहारीपुरा में रहने वाले मोहम्मद हाकिम की पत्नी मेहरुनिशां शुक्रवार क्रॉसिंग रिपब्लिक में कई फ्लैटों में रहने वाले के बच्चों को संभालने और उनके घर में कामकाज करती है। मेहरुनिशां शुक्रवार सवेरे लगभग सात बजे अपने घर से क्रॉसिंग रिपब्लिक में गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब वह गेट नंबर-2 के निकट रोड पर पहुंची तभी बाइक पर पीछे से दो युवक आ गए।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बाइक की पिछली सीट पर बैठे युवक ने मेहरुनिशां को आवाज दी। जैसे ही मेहरुनिशां ने पीछे मुड़कर देखा, वैसे ही युवक ने केन में भरा तेजाब उसके ऊपर डाल दिया। मेहरुनिशां ने तेजाब से बचने का प्रयास किया परंतु तेजाब उसके कंधे,पेट और शरीर के कई हिस्सों में गिरा और वह बुरी तरह से झुलस गई। तेजाब गिरने पर मेहरुनिशां दर्द से कराह उठी और वहीं रोड पर तड़पने लगी।

महिला पर तेजाब गिरता देखा आसपास मौजूद कई गार्ड और अन्य लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ना चाहा, परंतु वे हापुड़ की ओर फरार हो गए। बाद में वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया और झुलसी हुई हालत में मेहरुनिशां को लेकर हॉस्पिटल आ गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर ऐडमिट करा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *