नारकीय धमकियों से डरी अन्नू ने आत्महत्या की

सैड सांग

ना गंदी बन सकती हूं ना स्ट्रॉन्ग, मुझे पिंक सूट में फूंकना

: परेशान थी रैगिंग, रेप करवाने और एसिड अटैक की धमकियों से : फार्मेसी कालेज में सेकंड इयर छात्रा थी अन्नू : चार लड़कियां और एक टीचर को सुसाइड-नोट में कारण बताया :

भोपाल : कॉलेजों में रैगिंग रोकने के लिये भले ही कितने कायदे-कानून बना लिये जायें मगर उसपर नकेल कस पाना मुश्किल नजर आ रही है। अभी मध्या प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ताजा मामला सामने आया है जिसने इस बात पर मुहर लगा दी है। भोपाल में एक फार्मेसी कॉलेज की छात्रा ने रैगिंग से तंग आकर खुदकशी कर ली। लड़की के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने चार सीनियर लड़कियों और एक टीचर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है कि मुझे पिंक सूट पहना कर ही चिता के हवाले करना।

मौत को गले लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें चार सीनियर लड़कियों के लिखे हैं। इसके अलावा उसने एक टीचर का भी नाम लिखा है। पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर पोस्टोमार्टम के लिये भेज दिया है और पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

प्राप्तग जानकारी के अनुसार फार्मेसी की सकेंड ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में चार सीनियर लड़कियों और एक टीचर का नाम लिखा था। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि ये पांचों लोग उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने और दुष्कर्म करने की धमकी दे रहे थे। मृतक छात्रा ने सुसाइड नोट में गिरफ्तार लोगों पर जबरदस्ती अपने काम करवाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत करने पर उसे लगातार धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने इन सभी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ने मृतक लड़की के घर जाकर दुख जताया। उन्होंने पुलिसवालों को आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। प्राप्ते जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम अन्नूृ है। अन्नूल ने सुसाइड नोट में लिखा है ”जब से मैं कॉलेज में आई मेरे साथ रैगिंग हो रही है। ये चारों लड़कियां बहुत गंदी हैं। मैंने इन्हें एक साल तक कैसे झेला मैं ही जानती हूं। मुझसे इन्होंने मिड सैम की कॉपी तक लिखवाईं। मनीष सर से शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं। शिकायत के बाद मुझे ही धमकाया जा रहा है कि एसिड अटैक कर देंगे। मैं खुदकुशी कर रही हूं। आज इन लोगों ने मेरे साथ जैसा किया है वैसा कल किसी और के साथ भी करेंगे। इन लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए।

अन्नू ने अपने सुसाइड नोट में भाई के लिए लिखा हेमंत, भाई मुझे आज कॉलेज में बहुत परेशान किया गया। क्लास के अंदर आकर धमकी दी गई कि तुझे जान से मार देंगे तेरे चेहरे पर तेज़ाब डाल देंगे। तून कम्प्लेन्ट की है। उसे वापस ले। कल कॉलेज मत आ जाना तुझे जान से मार देंगे। मॉम-डैड, आई लव यू। आखिरी खत में भावुक अन्नूर के ये शब्द मम्मी-पापा के कलेजे को मानो चीर देते हैं। अनीता ने लिखा है, मैं ना गंदी बन सकती हूं ना स्ट्रॉन्ग, मुझे पिंक सूट पहनाकर जलाना। पापा, मैं जानती हूं मैं आपकी फेवरिट रही हूं। 15 अगस्त को मेरे बर्थडे पर केक जरूर काटना।

पुलिस ने आरकेडीएफ कॉलेज की चार सीनियर लड़कियों और एक टीचर मनीष के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला कायम कर लिया है। पांचों आरोपियों को आज भोपाल की जिला अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने आरकेडीएफ कॉलेज को नोटिस भेजा है। जबकि कॉलेज का कहना है कि रैगिंग की जानकारी लड़की ने कालेज प्रशासन को नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *