गार्गी कालेज: हंगामा, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

दोलत्ती

: दिल्ली महिला आयोग ने जारी की दिल्ली पुलिस को नोटिस : अभी तक कॉलेज ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया :
दोलत्‍ती संवाददाता
दिल्‍ली : गार्गी कालेज में हुए हंगामे और वहां की छात्राओं से बाहरी लोगों द्वारा की गयी अश्‍लीतम हरकतों को लेकर अब दिल्‍ली उबलने लगी है। गार्गी कॉलेज की छात्राओं के साथ पिछले सप्ताह एक सांस्कृतिक उत्सव के दौरान हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में संसद से लेकर महिला आयोग और दिल्‍ली सरकार से लेकर पुलिस तक ने भी हस्‍तक्षेप कर दिया है। इस कालेज में हुई शर्मनाक हरकत पर पूरा देश उबलने लगा है। बॉलीवुड भी इस बारे में खुद कर सामने आ गया है।
संसद में इस मामले पर हंगामा हुआ, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में हस्‍तक्षेप किया है, जबकि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने कहा कि कॉलेज अधिकारियों ने उससे शिकायत की है. हौज खास थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 452 (हमला करना, या नुकसान पहुंचाने के इरादे से अनधिकृत तरीके से घुसना), धारा 354 (महिला की मर्यादा को क्षति पहुंचाने के लिए उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा 509 (किसी महिला की मर्यादा का अनादर करने के आशय से कोई अश्लील शब्द कहना, हावभाव प्रकट करना या कोई कृत्य करना) और धारा 34 (साझा आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम भी आज कॉलेज कैंपस में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ये पूछने जा रही है कि जब वहां पर इतनी पुलिस तैनात थी तो इस तरह की वारदात कॉलेज में कैसे हो गई. इसी के साथ-साथ दिल्ली महिला आयोग गार्गी कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन को भी नोटिस इशू कर रहा है कि 4 दिन हो गए और अभी तक कॉलेज ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया.
कुछ छात्राओं ने इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार छह फरवरी को कॉलेज उत्सव ‘रेवरी’ के दौरान शाम करीब 6.30 बजे नशे में धुत पुरुषों के समूह ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर धावा बोल दिया था और वे अंदर घुस गए गए जिसके बाद उन्होंने छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी.
दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से हुई बदलसलूकी का मामला लगातार सुर्खियों में है. दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख जताया था. गार्गी कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी पर बोले अरविंद केजरीवाल- हरगिज बर्दाश्त नहीं, दोषियों को हो सख्त सजा। केजरीवाल के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की भी प्रतिक्रिया आ गई है. स्वरा भास्कर ने इस घटना पर हैरानी जताई है.
स्वरा भास्कर ने कहा, ‘दिल्ली में ये सब क्या हो रहा है. गार्गी कॉलेज में पागलपन और अवसाद.’
दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मसला लोकसभा में उठा है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मामले को उठाते हुए सरकार से सवाल पूछा. इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में घुसने वाले स्टूडेंट नहीं थे. इस बीच गार्गी कॉलेज में छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं.

1 thought on “गार्गी कालेज: हंगामा, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

  1. गुरूवर।सादर साष्टांग दंडवत् प्रणाम्..गार्गीकालिज का पूरा घटना शर्मनाक डुब के मर जाने लायक है..
    कालिज में प्रशासन व पुलिस एक्टिव नहीं…अपराध मुंह चिढ़ाता है..राजनीति अंगुली बाजी करती है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *