मेरठ गैंगरेप: बड़े नेताओं के बेटे भी शामिल!

सैड सांग

नामजद बसपा नेता व उसके दोस्त पुलिस से दूर

मेरठ : यहां के शास्त्रीनगर से छात्रा को अगवा कर गैंगरेप के मामले में दो बड़े राजनेताओं के दो बेटों का नाम सामने आ रहा है। बड़े नेताओं के बेटों का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति शुरू कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि मामले में नामजद बसपा नेता और उसके दोस्त अभी भी पकड़ से दूर हैं।

एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया है। अभी स्लाइड परीक्षण की रिपोर्ट आनी है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमित भड़ाना का नाम हमारे पास मौजूद बसपा नेताओं की सूची में शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि शास्त्रीनगर निवासी 12वीं की छात्रा को शनिवार शाम सात बजे ट्यूशन से घर लौटते समय काली सफारी सवार चार युवकों ने बंदूक दिखाकर अगवा कर लिया था। फिर उसे कार और एक मकान में रेप किया था। वे रात करीब 10 बजे छात्रा को पीवीएस मॉल के पास फेंककर फरार हो गए थे। छात्रा की मां ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि मामले में दो आरोपी दो बड़े नेताओं के बेटे हैं। नौचंदी थाना पुलिस ने ईरा मॉल की पार्किंग से तीन-चार युवकों को हिरासत में लिया है, जो अमित भड़ाना के यहां नौकरी करते हैं। अमित भड़ाना कांट्रेक्टर है। पुलिस इस मामले में कितनी गंभीर है, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस को अभी तक ये नहीं पता कि वीआईपी गाडियों और उस मकान का मालिक कौन है, जहां गैंगरेप हुआ।

बसपा नेता अमित भड़ाना और उसके दोस्तों ने शनिवार रात जब छात्रा को अगवा किया, तो वह काली सफारी यूपी 15 एएच-0007 में सवार थे। इसके बाद रविवार रात जब पीड़िता के घर पहुंचे, तो लाल रंग की वेंटो कार यूपी14- 0004 में थे। पुलिस ने इन कारों के मालिकों की तलाश नहीं की। अगवा करने के बाद छात्रा को आरोपी लक्ष्मी विहार स्थित एक मकान में लेकर गए थे। पुलिस अभी यह भी पता नहीं लगा सकी है कि वह मकान किसका है?

लक्ष्मी विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष भारत भूषण का कहना है कि इस फ्लैट में रोजाना लड़कों का आना जाना था। चूंकि बड़ी और वीआईपी गाड़ियों से आते थे, इसकी वजह से कॉलोनी वाले भी टोक नहीं पाते थे। बसपा में शामिल होने से पूर्व अमित भड़ाना छात्र नेता रहा है। उसके बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स यूनिवर्सिटी के गेट और अन्य स्थानों पर लगे थे। सोमवार को यूनिवर्सिटी के गेट पर लगा अमित भड़ाना का बड़ा होर्डिंग्स फाड़ दिया गया।

इसके अलावा गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने सोमवार दोपहर नौचंदी थाने पर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *