महिलाओं की फर्जी आईडी का जाल फेंक कर महिलाओं की घेराबंदी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: दक्षिण फिल्‍मों की हेरोइनों की फोटो सहारे कंटियाबाजी पर आमादा हैं दिलफेंक मर्द : बोकारो की शिक्षिका ने किया खुलासा, फेसबुक पर चार आईडी दबोची : औरतों की बीमारियों पर चर्चा करने में खासी रूचि दिखाती हैं ऐसी आईडी :

डॉ राजदुलारी

बोकारो : !! सावधान !! लो जी फेसबुक फिर से फेक आईडी। इस बार एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे चार। वो भी महिलाओं के नाम से। जरा इन चारों के नाम और उनकी तस्‍वीरें निहार लीजिए। यह इसलिए भी जरूरी है कि हो सकता है कि आप भी इनमें या इनके जैसे लोगों के सम्‍पर्क में आ जाएं। ऐसे में आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा कवच बन सकती है।

1. कादम्बनी सिंह (इसने अपनी आईडी अभी दो मिनट पहले डीएक्टिवेट की है)

2. कामिनी मिश्रा (Kamini Mishra)

3. पूजा पांडे (पूजा पाण्डे)

4. कविता सिंह (Kavita Singh)

कविता बैंगलोर, कादम्बनी झाँसी और पूजा व कामिनी खुद को लखनऊ का बताती है।

डा कविता सिंह जो इस समय कविता के नाम से हैं उनको फेसबुक पर 2015 सितम्बर में लाया गया था। पूजा पाण्डेय ने इनका परिचय एक डा और अपनी दोस्त के रुप में कराया था। जो स्वयं को एक मनोवैज्ञानिक एवं काउंसलर बताती है जो स्वयं फेसबुक पर 2014 मार्च में आयी हैं। जिनकी एक मुँह बोली बहन कामिनी मिश्रा थी जो सितम्बर 2013 से फेसबुक हैं। जो कलकत्ता यूनिवर्सिटी से जो प्राचीन इतिहास में मास्टर कर रही है। कामिनी की अत्यधिक घनिष्ठ सखी कादम्बनी सिंह 2013 नवम्बर से फेसबुक पर है। जो लखनऊ नेशनल ला कालिज से बीए एलएलबी कर रही है।

दरअसल ये चारों फेक हैं। पूजा पाण्डेय दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अर्चना कविता जो मलायला हीरोइन है उसके पिक का मुखौटा ओढ़े हुए है और कविता सिंह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मलायका मोहनन के नाम का मुखौटा ओढ़े है क्योंकि अर्चना कविता और मलायला दोस्त हैं। बाद में कविता ने पिक चार्ली चौहान के भी अपलोड़ किये। सब इनकी सोची हुई साजिश थी सबको पागल बनाने की और फीमेल बिमारियों को बताकर आकर्षित करने की।

कादम्बनी सिंह ने कानून का ज्ञान कम देकर व्यंग्य का कार्य किया और लोगों की भावनाओं से खेला स्वयं ने सम्सकृति सिनोय जो केरल की टीन हीरोइन है कामिनी मिश्रा के पिक भी एडिट किये गूगल पर मिले हैं। ये सभी लोग लड़कियों के रुप में ऐसे बहुरुपिए हैं जो सबकी मानसिक शान्ति को भंग कर रहे हैं। कृपया सभी इन लड़कों से सावधान रहें। क्योंकि इनका कोई परिवार या कालिज का इनके अकाउंट में ऐड नहीं है।

ये एक तरह से महिलाओं के लिए इन चार या एक इन्सान द्वारा बिछाया हुआ जाल है मेरे साथ जुड़े बहुत से मित्र जिनमें ज्यादातर महिलाएं इनकी मित्र है। ये वो ही तस्वीर काम में लेता/लेती जो ज्यादा सुर्ख़ियों में ना हो। इनकी आईडी देखकर कोई भी इनकी प्रोफाइल को सही समझ लेंगे पर इनकी यही खासियत थी ये महिलाओं से ज्यादा बात करती है या करता है। पुरुष को ऐड भी कम करती। इनकी तस्वीरें अगर आप सही ढंग से गूगल पे सर्च करेंगे तो सभी तस्वीरें इनके द्वारा पोस्ट की तारीखों से बाद की है। आप सबसे निवेदन है इन्हें ब्लोक करे और इनकी रिपोर्ट करे और ज्यादा से ज्यादा शेयर कर फर्जी लोगो से बचे।

बोकारो की रहने वाली डॉ राजदुलारी मूलत: शिक्षिका हैं। फेसबुक पर भी उनका खासा दखल रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *