डीएम की जमैटो-सर्विस के बाद एसपी भी बेशर्मी पर आमादा, बोला आत्मदाह कर

बिटिया खबर

: अम्बेडकरनगर में न्याय गया तेल लेने : पुलिस और लोक-प्रशासन का नंगा नाच : कप्तान बना आत्महत्या प्रेरक : डीएम बोला जमैटो सर्विस नहीं, कप्तान बोला पेट्रोल लेकर जा मरो :

कुमार सौवीर

अंबेडकरनगर : एक पखवारे के अंदर ही जिले के दो आला अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना बयान का वीडियो वायरल हुआ है। पहले डीएम सैमुअल पॉल एन का बाढ़-पीड़ितो को लेकर जोमैटो वाला बयान के बाद अब एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने भी बेशर्मी का दामन थाम लिया है। यह निहायत गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है कप्तान अजित कुमार सिन्हा ने थाना समाधान दिवस में। सार्वजनिक रूप से फरियादी को पुलिस अधीक्षक ने दरोगा से कहा इसको पेट्रोल दे दो। हैरत की बात है कि इस दौरान डीएम सैमुअल पॉल एन भी बगल में बैठे थे, लेकिन खामोश ही रहे।
आपको बता दें कि डीएम सैमुअल पॉल का कुछ दिनों पूर्व बाढ़ पीड़ितो से जोमैटो वाले बयान का वीडियो सामने आया था जिसमे उन्होंने भूख से बेहाल पीड़ितों की राहत करने के बजाय गुस्से में फटकारते हुए कहा था कि हम जोमैटो नही चला रहे है कि घर घर खाना पहुंचाएंगे। और अब पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सिन्हा ने अपनी सरकारी और नैतिक दायित्वों की तिलांजलि देते हुए बेशर्मी का कींचड़ अपने चेहरे और पुलिस वर्दी पर पोत लिया है।
मामला बीते शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस का है जहां एसपी से एक पीड़ित अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कह रहा था। इस पर एसपी ने पहले तो पीड़ित पति को हड़काते हुए वहां उपस्थित दरोगा से कहा कि इसे पेट्रोल दे दो, फिर पीड़ित को ही फटकार कर हवालात में बंद कराने का आदेश दे दिया। एसपी के गैर जिम्मेदाराना बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अकबरपुर कोतवाली में बीते शनिवार को डीएम और एसपी संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे।
वायरल वीडियो के संबंध में जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि प्रकरण थाना समाधान दिवस का है। एक व्यक्ति और उसकी पत्नी लड़ते हुए आए थे। उसके पति का कहना था कि 3 साल से दौड़ते दौड़ते उसका तेल निकल गया है, और अब मैं मर जाऊंगा।
कप्तान अजीत कुमार सिंह बोले कि ऐसे बात पर मैंने कहा कि भाई इसे तेल दे दो। पति पत्नी का झगड़ा है, अदालत में चल रहा है, इसको अदालत तो जाना ही पड़ेगा। उस बात में ही पेट्रोल शब्द का यूज हुआ है तो बिल्कुल इसकी गाड़ी को पेट्रोल दे दो। फिर जब उसके द्वारा यह कहा गया कि मैं आत्महत्या कर लूंगा तो मैंने यह कहा कि इसे उठाकर बंद कर दो। यह धमकी दे रहा है। बस इतनी सी बात है जैसे वीडियो में पेट्रोल के रूप में ही दिखाया जा रहा है।
खबर है कि इस खबर को रनिंग टीवी चैनलों के पत्रकार हजम करने की फिराक में है, क्योंकि आज जितने पत्रकार बाइट करने गए थे वो साहब की जी हुजूरी करने का मन बना लिए हैं। मजे की बात यह भी है कि बड़े साहब के निर्देश पर कोतवाल अकबरपुर ने पीड़ित की मैनेज बाइट करने के लिए थाने बुलवा लिया और कप्तान के बचाव में कुछ टीवी पत्रकारों को धीरे से बाइट भी करवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *