देवरिया में वरिष्‍ठ पत्रकार पर मुकदमा दर्ज

सैड सांग

: या तो पत्रकारिता की धाक देवरिया पुलिस के काम मे बाधा उत्पन्न कर रही, या पुलिस और पत्रकार के अवैध संबंधों में ये मामला : अधिकांश पत्रकार इस मामले पर चुप्पी साधे : पत्रकारों की चुप्पी हमाम में सब नंगे :

गौरव कुशवाहा

देवरिया : जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ बीते 11 जनवरी को सदर कोतवाली में आईपीसी की धारा 419,420,467,468,471 जैसे गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। बावजूद इसके देवरिया पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही करने की जद्दोजहद नही की हैं।

इसके दो कारण एकदम साफ और सफेद हो सकते हैं। या तो पत्रकारिता की धाक देवरिया पुलिस के काम मे बाधा उत्पन्न कर रही हैं या पुलिस और पत्रकार के अवैध संबंधों में ये मामला दबाया जा रहा हैं। हैरत की बात ये है की जिले में सबकी ख़बर रखने वाले पत्रकारों में कुछ मीडिया घरानों को छोड़ बाकी किसी पत्रकार ने इस मामले को तरजीह नही दी। जिले के अधिकांश पत्रकार इस मामले पर चुप्पी साधे साथी पत्रकार के साथ भाईचारे का रिवाज गढ़ने में लगे है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि पत्रकार के मामले में पत्रकारों की चुप्पी हमाम में सब नंगे है इस जुमले से प्रेरित हो।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार

पत्रकार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर के मामले में अब तक कोई कार्यवाही न होने की जानकारी लेने के लिए जब जिले के कप्तान राकेश शंकर से बात करने की कोशिश की गई तब उनके पीआरओ ने इस मामले कि जानकारी न होने की बात कह के अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *