दागी पत्रकारिता के स्‍तम्‍भ राजेंद्र तिवारी, नहीं रहे

दोलत्ती

: चार दिन पहले ही कोरोना पाजिटिव पाये गये थे राजेंद्र तिवारी, अस्‍पताल में मौत : दोलत्‍ती टीम राजेंद्र तिवारी और नई दुनिया से लेकर दैनिक नई दुनिया तक के सफर पर अपनी खोजी खबर शाम तक अपने पाठकों तक पहुंचा देगा :
दोलत्‍ती संवाददाता
भोपाल : कोरोना ने एक अखबार के मालिक-संपादक को मार डाला। भोपाल वाले दैनिक नई दुनिया के राजेंद्र तिवारी अब इस दुनिया में नहीं हैं। श्री तिवारी का आज प्रातः भोपाल में निधन हुआ। चार दिन पहले ही उन्‍हें कोरोना पाजिटिव पाया गया था, इसके बाद ही उन्‍हें यहां के एक बड़े निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह राजेद्र तिवारी ने इस दुनिया को छोड़ दिया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दैनिक नईदुनिया ,भोपाल के प्रबंध संपादक, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले नई दुनिया इंदौर और बाद में वर्ष 1991 से भोपाल से दैनिक नई दुनिया के प्रकाशन में श्री राजेंद्र तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मध्यप्रदेश की हिंदी पत्रकारिता में श्री राजेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई सेवाएं स्मरणीय रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. राजेंद्र तिवारी की आत्मा की शांति और शोक मग्न तिवारी परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
केवल चौहान ही नहीं, भाजपा के बड़े नेताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने भी राजेद्र तिवारी की मृत्‍यु पर शोकसंवेदना दी हैं।
कंफ्यूजन मत पालिये। इंदौर वाला नई दुनिया नहीं, बल्कि भोपाल से छपने वाले दैनिक नई दुनिया के मालिक-संपादक थे राजेंद्र तिवारी।
दोलत्‍ती संवाददाता राजेंद्र तिवारी और नई दुनिया से लेकर दैनिक नई दुनिया पर अपनी खोजी खबर शाम तक अपने पाठकों तक पहुंचा देगा।

1 thought on “दागी पत्रकारिता के स्‍तम्‍भ राजेंद्र तिवारी, नहीं रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *