करोड़ की फिरौती में दबोचा गया भाजपा नेता

दोलत्ती


: मध्‍यप्रदेश के एक ज्‍योतिषी को अपहृत कर कानपुर ले आया था गिरोह : कानपुर देहात भाजपा का मंत्री है अपहर्ता सत्‍यम सिंह चौहान :
दोलत्‍ती संवाददाता
खंडवा : एमपी के खंडवा से दो दिन से लापता कथित ज्योतिषी सुशील तिवारी को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले एक गिरोह को मध्‍यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कानपुर देहात के रहने वाले सत्‍यम सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा है। खबर है कि किसी दुर्लभ, प्राचीन और चमत्‍कारिक सामग्री को बेचने का झांसा देकर इस गिरोह ने सुशील तिवारी और उसके ड्राइवर को कानपुर बुलवाया था। कानपुर आने पर इस गिरोह ने सुशील का अपहरण किया और फिरौती के लिए एक करोड़ रुपयों की मांग की थी। पुलिस का दावा है कि अपहरण करने वाले गिरोह का मुखिया सत्‍यम सिंह चौहान भाजपा की कानपुर देहात इकाई का मंत्री है।
मिली खबरों के अनुसार सुशील तिवारी एमपी में खंडवा के चिराखदान थाना रामनगर का रहने वाला है, और खुद को प्रकांड ज्योतिष तथा चमत्कारिक चीजों का पारखी कहलाता है। घटनाक्रम के अनुसार 17 जुलाई को गुलौली मूसानगर निवासी सत्यम सिंह चौहान ने फोन करके चमत्कारिक बॉक्स मिलने और देखने आने को कहा। 19 जुलाई को सुशील कार से चालक सुनील संग अकबरपुर नबीपुर में हाईवे पर पहुंचे। वहां सत्यम ने अपने साथियों की मदद से दोनों को बंधक बना लिया।
अपहरण के बाद उन्हें कभी ट्यूबवेल में रखा जाता तो कभी बीहड़ में ले जाते। कुछ समय औरैया में भी रखा। ज्योतिषी के मोबाइल से ही उनकी पत्नी रानी को फोन कर पति व चालक को अगवा करने की जानकारी देते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगी तो घबराई पत्‍नी ने खंडवा पुलिस को खबर दी। एमपी पुलिस ने यह सूचना यूपी पुलिस को दे दी। इस सूचना पर कानपुर देहात के कप्‍तान अनुराग वत्स ने अकबरपुर थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय को लगाया। पुलिस को सीसीटीवी व सर्विलांस के जरिए सुराग लगा कि सत्यम इसमें शामिल है।
अपहरण के बाद रुपये वसूली के लिए सुशील तिवारी को दहशत में रखने के लिए बुरी तरह पीटा गया। हालत यह थी कि मीडिया के सामने लाए जाने के वक्त उसके हाथ में गहरी चोट थी, जबकि डंडों की पिटाई के कारण उसकी पूरी पीठ काली पड़ चुकी थी। बताते हैं कि सत्यम तकनीकी का जानकार है। दोनों को अगवा करने के बाद उनको गाड़ी से कुछ किलोमीटर दूर ले जाकर उसी से फिरौती के लिए फोन कराता था। उसके बाद तुरंत उसका मोबाइल स्विचऑफ कर जगह बदल कर उन्हें छिपा देते थे। होटल के सीसीटीवी कैमरों में उनके कैद होने से पुलिस को आगे बढ़ने का रास्ता मिल गया।
छानबीन और सर्विलांस के बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह सेंगुर नदी बिहार घाट के पास छापामार कर बलेनो कार पकड़ी, जिसमें सत्यम सिंह चौहान, डेरापुर कै माहा निवासी पंकज कुमार व सेक्टर 3 रोहिणी दिल्ली निवासी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कार से सुशील तिवारी व सुनील को सकुशल बरामद कर लिया गया। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इनके साथ पांच-छह नाम और सामने आए हैं, जो अभी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *