बड़ा खानदान है, सरकार के इशारे पर पुलिस ने भी घुटने टेक दिये

सैड सांग

: जीना हराम कर दिया है एक बेसहारा महिला का : आला हजरत के खानदान में आला हैसियत वाले हैं, इसलिए सरकार उनके सामने सिजदा करती है : महिला पर हुए जुल्‍म-सितम, अदालत ने खारिज कर दी फाइनल रिपोर्ट लगाने की अर्जी :

कुमार सौवीर

बरेली : सुरमा वाले शहर बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान के मामले में सरकार और बरेली पुलिस अब घुटनों के बल बाकायदा सिजदे पर आ गयी है। घरेलू हिंसा, लूट, बदनीयती और जान से मार डालने जैसे जघन्‍य मामलों में भारी दबावों के चलते पुलिस ने मुकदमा तो कायम कर दिया, लेकिन आनन-फानन उस पर फाइनल रिपोर्ट भी लगा दिया। लेकिन पुलिस की करतूतो पर तब पानी फिर गया, जब बरेली के मुख्‍य न्‍यायिक मैजिस्‍ट्रेट ने इस मामले पर फाइनल लगाने की कोशिश पर सवाल उठा दिया। अदालत ने फैसला किया कि इस मामले पर बाकायदा सुनवाई की जाएगी।

निदा खान आज खुलकर मीडिया के सामने आ गईं। दुनिया भर में आला हजरत जैसी मशहूर शख्सियत की दरगाह से जुड़े खानदान की बहू है निदा खान। बरेली में इस खानदान का नाम बेहद सम्‍मान के साथ लिया जाता है, लेकिन पिछले दिनों से इस खानदान के लोगों का नाम पुलिस और कचेहरी तक पहुंचने लगा। निदा का आरोप है कि बिना सलीकेदार तलाक दिये, निदा को शीरान रजा खान ने उन पर जुल्‍म और सितम ढाना शुरू कर दिया। और जब  निदा ने पुलिस और अदालतों का चक्‍कर लगाना शुरू किया, तो अब आला हजरत के खानदान से करीबी जुड़े उनके शौहर ने उन्‍हें मौ‍त के घाट उतार देने की धमकी और साजिशें भी बुन डालीं।

उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस आला हजरत खानदान के दबाव में जांच नहीं कर रही है। उन्होंने बिना हमारा पक्ष जाने अदालत में फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी। उन्होंने मीडिया के सामने वो फोटोग्राफ भी रखे, जिसमें उनको लगी चोटें साफ नजर आ रहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मारपीट खुद को आला हजरत खानदान का बताने वाले उसमान रजा खां उर्फ अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खां ने की है।

उन्होंने बताया कि उनकी शादी शीरान के साथ 18 फरवरी 2015 को हुई थी। निदा खान ने अपने ऊपर हुए जुल्मों की दास्तान विस्तार से बयां की। निदा ने बताया कि उन्हें पति ने मानसिक और शारीरिक तौर से प्रताड़ित किया।  एक बार वह कपड़े फैलाने छत पर गईं तो शीरान रजा ने उन्हें छत से धक्का देने की भी कोशिश की।

निदा खान ने आरोप लगाया कि उन्हें मारापीटा गया और घर से धक्का देकर निकाल दिया गया। इससे उनका गर्भपात हो गया। बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। एसएसपी से भी मिले लेकिन दबाव में कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मैंने अदालत का रुख किया। शीरान ने कुछ लोगों के साथ घर पर आकर भी मारपीट की।

निदा खान ने अब इस मामले को फैसलाकुन मोड़ तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। खबर है कि निदा और उनके रिश्‍तेदार इस मसले पर अपना दुखड़ा मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव तक को सुनाने के लिए लखनऊ के लिए कूच कर गये हैं।

इस और तलाक से जुड़े पूरे प्रकरणों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:तलाक

आला हजरत खानदान की इस बहू के साथ कचेहरी में हुआ हादसा

क्‍या है आला हजरत खानदान का ताजा पूरा मामला

क्‍या कहती है पुलिस, यह एसपी-सिटी की जुबानी सुनिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *