गाजीपुर में जागरण के रिपोर्टर की गोली मारकर हत्या

सैड सांग

: ब्राह्मणपुर गांव निवासी राजेश मिश्र पर दो बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग : गांव के बाहर ही है राजेश मिश्र की एक बड़ी दूकान : प्रॉपर्टी डीलिंग और खनन के धंधे में खासा धाक बना चुके थे राजेश :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

गाजीपुर : दैनिक जागरण के एक संवाद सूत्र की आज गोली मारकर हत्या की गई। राजेश मिश्र नामक यह पत्रकार यहां के करंडा क्षेत्र का प्रतिनिधि थे। हमले में घटनास्‍थल पर ही राजेश की मौत हो गयी, जबकि उनके भाई बुरी तरह घायल हो गया। उसे वाराणसी रेफर गया है। हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले पर किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह मामला अवैध खनन और प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा है।

गाजीपुर की खबरों को पढ़ने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

लाटसाहब वाला गाजीपुर

मिली जानकारी के अनुसार राजेश मिश्र सुबह गांव के बाहर अपनी दूकान पर बैठे थे कि अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन पर निशाना साध कर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस हमले में राजेश मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके भाई अमितेश बुरी तरह घायल हो गए। अमितेश को स्‍थानीय लोग आनन-फानन जिला अस्‍पताल भेजा गया, जहां से उन्‍हें वाराणसी रेफर किया गया। सूत्रों के अनुसार जहां उनकी हालत अभी गंभीर बताई जाती है। इस घटना के बाद घटनास्थल में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

मिली खबर के अनुसार राजेश मिश्रा यहां के ब्राह्मण पुर गांव के रहने वाले थे गांव के पास ही उनकी दुकान थी जिस पर गिट्टी बालू सीमेंट की बिक्री होती थी। राजेश मिश्रा की इस पूरे इलाके में धाक थी। पत्रकारिता में उनका क्या योगदान था, इस बारे में कोई खास जानकारी यहां क्षेत्र के पत्रकारों को हुई नहीं है। लेकिन राजनीतिक तौर पर राजेश मिश्र भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काफी करीबी बताए जाते हैं। आरएसएस में उन्हें कोई स्थानीय स्‍तर का एक पद भी मिला हुआ बताया जाता है। ऐसा नहीं है कि राजेश मिश्र केवल भाजपा तक ही सीमित रहे। पिछले अखिलेश सरकार में राजेश मिश्र अखिलेश यादव सरकार मंत्री से भी करीबी हासिल कर चुके थे।

लेकिन इसके बावजूद यह दोनों कारण इस हत्या के केआधार नहीं बन पाए जाते हैं। आधार के तहत सूत्र बताते हैं कि राजेश मिश्र प्रॉपर्टी डीलिंग और खनन के व्यवसाय में काफी प्रसिद्ध थे। उन्हें अवैध खनन से भी जुड़ी कई बड़ी वजहें बतायी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *