हैती में हैजा का कहर, साढे बारह सौ मरे

सैड सांग

भुखमरी और ग़हयुद्ध के बाद अब हैती में हैजा का कहर

1250 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

बीस हजार से भी ज्‍यादा लोग इस बीमारी की चपेट में

लोगबाग भुखमरी और ग़ह युद.ध की चपेट से अभी उबर भी नहीं पाये थे कि हैती में अब दैवीय आपदा ने सुरसा की तरह अपना मुंह खोल लिया। ताजा खबरें बताती हैं कि इस छोटे से कैरीबियाई द्वीप में हैजा की चपेट में आकर अब तक साढे बारह सौ से भी ज्‍यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं। हालांकि सरकार की ओर से वहां राहत कार्य तेज कर दिये गये हैं। उधर खबर है कि दो लाख से ज्‍यादा है‍तीवासियों में इस संक्रमण को देखा गया है और अगर जल्‍दी ही राहत कार्य नहीं चलाये गये तो यह इस देश को खत्‍म कर सकता है।

कैरेबियाई देश हैती में हैजा से मरने वालों का आंकड़ा 1,250 को पार कर गया है। 21,000 से अधिक लोग अभी इस संक्रामक बीमारी की चपेट में हैं।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार दूषित पानी यहां हैजा की सबसे बड़ी वजह रही है। हैजा का पहला मामला 19 अक्टूबर को सामने आया था। राजधानी पोट-ओ-प्रिंस में अब तक 63 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि दो लाख से अधिक हैतीवासियों में हैजा के लक्षण पाए गए हैं। इस साल की शुरुआत में यहां शक्तिशाली भूकम्प आया था जिसमें दो लाख से अधिक लोग मारे गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *