नीरा राडिया अब फंसी सीबीआई के फंदे में

बिटिया खबर

बडी महिला दलाल पर सीबीआई कसेगी शिकंजा

हाईकोर्ट में सीबीआई ने कहा कि राडिया की जांच की जाएगी

टूजी स्‍पेर्क्‍टम के आवंटन में हुई गड़बडियों का मामला

एक दर्जन से ज्‍यादा कम्‍पनियां भी हैं शक के घेरे में

दर्जन भर टेलीकाम कम्‍पनियों के साथ ही अब दुनिया की सबसे बडी महिला दलाल नीरा राडिया पर भी केंद्रीय जांच ब्‍यूरो का फंदा कसने लगा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कंपनियों के लिए जनसम्पर्क का काम करने वाली नीरा राडिया की भूमिका की जांच होगी। सीबाआई ने कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में भारी अनियमितता हुई है, जिसका दूसरे देशों तक फैले हैं।

सीबीआई ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में नया हलफनामा दाखिल किया है। जांच एजेंसी ने कहा है कि राडिया और अन्य के बीच फोन पर हुई बातचीत की जांच की जाएगी और राडिया को उचित समय पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। हलफनामे में कहा गया है, बातचीत की रिकार्डिंग ही इस मामले में राडिया की भूमिका की जांच का प्रमुख आधार है। सात पेज के हलफनामे में सीबीआई ने कहा है कि जब इन कॉल्स की छानबीन पूरी हो जाएगी, प्रमाणन हो जाएगा और बातचीत में कही गई बातों पर पुख्ता सबूत जुटा लिए जाएंगे, उसके बाद उन्हें (राडिया को) पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

हलफनामे में सीबीआई ने इस बात को माना है कि यह मामला काफी बड़ा है। जांच एजेंसी ने कहा कि इस मामले की जांच सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार दूसरे देशों तक हैं। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय को उन कंपनियों की सूची भी दी है, जिनके परिसरों में जांच के दौरान छापेमारी की गई है। इन कंपनियों में यूनिटेक वायरलेस, एस टेल, श्याम टेलीलिंक्स, स्वान टेलीकाम, डाटाकाम साल्यूशन, लूप टेलीकाम, टाटा टेलीसर्विसेज, आलियांज इन्फ्राटेक, स्पाइस कम्युनिकेशन और आइडिया सेल्युलर शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *