“बकलोल आदमी कैसा हो, मरघट बाबा जैसा हो”

मेरा कोना

: जो काम विधायक का होता है, चुनाव हारने के बाद अब नौटंकी पर आमादा हैं मरघट-बाबा : जो हो ही नहीं सकता, उस पर ही विस्‍तृत बात करने का दावा करते हैं पूर्व विधायक, चीनी मिल पर नूरा-कुश्‍ती :  मरघट के पास गेस्‍टहाउस बनवाना चाहते हैं मरघट-बाबा :

संवाददाता

गोरखपुर : हाल ही निपटे विधानसभा में चिल्‍लूपार से एक बड़ा कलंक तो साफ हो गया, लेकिन भटकती प्रेतात्‍माएं अब तक यहां विचरण कर अपना डेरा डालने की जुगत भिड़ा रही हैं। राजनीति में बीता कल साबित हो चुके मुक्तिधाम वाले बाबा राजेश त्रिपाठी ने अब तक मुक्तिधाम का पिण्‍ड नहीं छोड़ा है। स्‍थानीय लोगों का मानना है कि यही तो वह कारण है, जो चंद लोगों की रोजी-रोटी बना हुआ है, ऐसे में उसे छोड़ पाना ऐसे लोगों के वश की बात नहीं होती।

बहरहाल, ताजा खबर यह है कि यहां के विधायक के चुनाव में औंधे मुंह गिरे पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी ने अब इस क्षेत्र के विकास को लेकर खूब आंसू बहाये। लेकिन राजेश त्रिपाठी यह भूल गये कि जनता उनसे यह सवाल पूछ रही है कि अगर यह सारी समस्‍याएं बरसों पुरानी हैं, तो वे अपने दस साल के कार्यकाल में आखिर क्‍या करते रहे थे। और चुनाव हारने के बाद वे क्‍यों ऐसे घडि़याली आंसू-टेसुए बहा रहे हैं।

इतना ही नहीं, पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी मानते हैं कि चिल्लूपार में गन्‍ना का पूरी तरह अभाव है, लेकिन इसके बावजूद राजेश त्रिपाठी का दावा है कि उन्‍होंने इस बारे में बहुत विस्‍तृत चर्चा की। जाहिर है कि जब गन्‍ना की उपलब्‍धता ही नहीं है, तो ऐसी हालत में चीनी चलाने वाली बातचीत का औचित्‍य ही क्‍या था। बड़हलगंज के एक व्‍यवसायी ने राजेश त्रिपाठी के बारे में एक नारा गढ़ लिया है:- बकलोल आदमी कैसा हो, मरघट बाबा जैसा हो

खैर, राजेश त्रिपाठी ने वाट्सएप पर एक मैसेज भेजा है। आप भी उसे निहार लीजिए, और जायजा लीजिए कि चुनाव हारने के बाद खिसियाया हुआ शख्‍स क्‍या-क्‍या करतब दिखाता है:- कल यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज से उनके कार्यालय में चिल्लूपार की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मिलने का सुयोग बना ….!

गोरखपुर की खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

गोरखपुर

चिल्लूपार में बन रहे राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, आई. टी. आई. को शीघ्र पूरा कराकर आरम्भ कराने पर बात हुई, तो वहीं पूर्व में स्वीकृत मगर जमीन के अभाव में बन नहीँ पा रहे बड़हलगंज फायर ब्रिगेड स्टेशन के लिये कुछ जमीनों के बारे में चर्चा कर उनमें से किसी पर शीघ्र कार्य कराने और उरुवा में भी फायर स्टेशन की बात हुई….!

धुरियापार चीनी मिल पर विस्तृत बात हुई… मगर गन्ने का वहां पूरी तरह अभाव उस मिल को चाहकर भी चलाने की समस्या दिखाई दी…. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर वह नहीं भी चला तो कोई ऐसा उद्योग वहां लगाना होगा जो किसानों से जुड़ा हो, इस पर विचार करूंगा…!

…..खखाईजखोर, रतनपूरा के वर्षों से अधूरे पड़े पावर सब स्टेशन पर उनका ध्यान दिलाया….!

….हमने उनसे निवेदन किया कि “मुक्तिपथ” को प्रदेश सरकार को देने का प्रस्ताव हो चुका है, पूर्व की सरकार तैयार भी हो गयी थी…. बस अब जल्दी से इसे नगर पंचायत के अधीन कराकर देखरेख कराना शुरु करा दें….ताकि हम मुक्तिपथ के लोग भी गंगा नहा ही लें..”.मुक्तिपथ के पास स्थित पीडब्ल्यूडी गोदाम को गेस्ट हाउस बनाने पर भी बात हुई….!

…..बड़हलगंज में सातवीं बार होने जा रही 51 गरीब बेटियों की दहेज रहित शादी की भी जानकारी देकर आने का निमंत्रण दिया…. हालांकि हम जान रहे थे कि आना सम्भव नहीं… फिर भी…

(अब www.meribitiya.com की हर खबर को फौरन हासिल कीजिए अपनी फेसबुक पर। मेरी बिटिया डॉट कॉम का फेसबुक पेज पर पधारिये और सिर्फ एक क्लिक कीजिए LIKE पर)

(अपने आसपास पसरी-पसरती दलाली, अराजकता, लूट, भ्रष्‍टाचार, टांग-खिंचाई और किसी प्रतिभा की हत्‍या की साजिशें किसी भी शख्‍स के हृदय-मन-मस्तिष्‍क को विचलित कर सकती हैं। समाज में आपके आसपास होने वाली कोई भी सुखद या  घटना भी मेरी बिटिया डॉट कॉम की सुर्खिया बन सकती है। चाहे वह स्‍त्री सशक्तीकरण से जुड़ी हो, या फिर बच्‍चों अथवा वृद्धों से केंद्रित हो। हर शख्‍स बोलना चाहता है। लेकिन अधिकांश लोगों को पता तक नहीं होता है कि उसे अपनी प्रतिक्रिया कैसी, कहां और कितनी करनी चाहिए।

अब आप नि:श्चिंत हो जाइये। अब आपके पास है एक बेफिक्र रास्‍ता, नाम है प्रमुख न्‍यूज पोर्टल www.meribitiya.com। आइंदा आप अपनी सारी बातें हम www.meribitiya.com के साथ शेयर कीजिए न। ऐसी कोई घटना, हादसा, साजिश की भनक मिले, तो आप सीधे हमसे सम्‍पर्क कीजिए। आप नहीं चाहेंगे, तो हम आपकी पहचान छिपा लेंगे, आपका नाम-पता गुप्‍त रखेंगे। आप अपनी सारी बातें हमारे ईमेल  kumarsauvir@gmail.com पर विस्‍तार से भेज दें। आप चाहें तो हमारे मोबाइल 9415302520 पर भी हमें कभी भी बेहिचक फोन कर सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *