बिना ब्याह के ही मां बन जाने की सजा मिली मौत

सैड सांग

झारखंड में भी युवती बनी ऑनर किलिंग की शिकार
पहले भाई ने जमकर पीटा, और फिर घर से निकाला
बहन-जीजा के घर शरण लेने पर मिली मौत,लाश जंगल में गाड दी
रांची के डॉक्टरों ने छह मास का गर्भ गिराने से किया था इनकार

झारखंड..बालूमाथ पुलिस ने ऑनर किलिंग से जुड़े एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। बिन ब्याही गर्भवती हुई 18 वर्षीय फूलमंती कुमारी को पहले तो उसके भाई ने मार.पीट कर घर से निकाल दिया। फिर उसने अपनी बहन और जीजा के घर शरण ली। वहां उसका गर्भ गिराने का प्रयास किया गया। लेकिन जब डॉक्टरों ने गर्भ गिराने से इनकार कर दिया तो बहनःजीजा ने मिल कर उसकी हत्या कर लाश को जंगल में गाड़ दिया।
वैसे तो यह बात छिपी ही रहती, लेकिन एक गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार को जंगल में गड़े युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहन दसमीए जीजा राजकुमार और उनकी सहिया जगीया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार फूलमंती कुमारी रांची जिले के खलारी थाना के हेसालौंग ग्राम की रहनेवाली थी। उसके माता.पिता नही हैं। वह कुंवारी मां बननवाली थी। उसके पेट में पांच माह का गर्भ था। खुलासा होने पर भाई बरजुन गंझू ने 23 अक्टुबर को  मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। वह बालूमाथ के ढुलूवाही टोला में रह रही अपनी बहन दसमी और जीजा राजकुमार गंझू के घर शरण लेने पहुंची। दसमी ने फूलमंती के आने की खबर अपने भाई बरजुन गंझू को दी। भाई ने धमकी दी कि फूलमंती को अपने घर में मत रखना। रखा तो वहीं पर आकर काट देंगे।
इसके बाद डरे.सहमे बहन और जीजा फूलमंती को लेकर बालूमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भपात कराने पहुंचे। परंतु पांच.छह माह का गर्भ होने के कारण डॉक्टर ने उसे रांची ले जाने की सलाह दी। साले की धमकी के कारण राजकुमार ने अपनी साली को मंगलवार को बड़का बालूमाथ स्थित अपने मित्र गोखुल शर्मा के घर में ले जाकर रखा और कहा कि पैसे की व्यवस्था होने पर वह उसे रांची ले जाएगा। घर में गोखुल शर्मा की पत्नी जगिया देवी थी।
पुलिस को दिये बयान में जगिया ने कहा कि गुरुवार की रात फूलमंती कब मरीए उसे नहीं पता। उस रात राजकुमार और दसमी दोनों उसी के घर में ठहरे थे। वहीं पुलिस के समक्ष राजकुमार और दसमी ने बताया कि रात में अचानक फूलमंती की तबियत बिगड़ी और देखते.देखते उसने दम तोड़ दिया। इससे बहन.जीजा दोनों घबड़ा गए और फूलमंती के शव को जंगल में ले जाकर गाड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *