मजाक नहीं, सत्ता-व्यवस्था के खिलाफ जेहाद जैसा है जनता का थाना

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

पूर्वांचल के गाजीपुर में जन-आक्रोश अब सतह पर दिखने लगा, उठे विरोध-स्वर : फिलहाल तो सरकार तक पहुंचायेगा जन-शिकायतें, लेकिन उसके बाद : जनता का थाना की यह परिकल्पना कहीं व्यवस्था के विकल्प के तौर पर तो नहीं बुनी जा रहीं ! :

गाजीपुर : गाजीपुर में देश का पहला थाना खुलेगा जिसका नाम होगा जनता का थाना। यह थाना अत्या्धुनिक संचार संसाधनो से आच्छादित होगा तथा आम जन की शिकायतें दर्ज की जायेंगी। यहां थाना प्रभारी के स्थान पर होगा जनाधिकारी जनता थाना। जनाधिकारी हम, आप कोई भी हो सकता है जिसमें अध्यापक, अधिवक्ता, सेवानिवृत न्यायाधीश व अन्य  लोक सेवक। उददेश्यों को संक्षिप्त रूप में आपसे साझा कर रहा हूं। आपकी राय को हम शिरोधार्य करते हुये उसे सम्मा‍न देंगे।

आपको बता दें कि हाल ही एक सजग-सतर्क और जन-भावनाओं की प्रतिनिधि एक महिला ने सर्वोच्च न्‍यायालय में याचिका दायर की है, जिसमें किसी भी न्‍यायाधीश पर मुकदमा चलाने की इजाजत चाही है। इस महिला का कहना है कि देश की जनता को यह पूरा अधिकार है कि वह किसी जज को भी कठघरे में खड़ा कर सके। इस महिला के मुताबिक इस बारे में संविधान में पर्याप्त व्यवस्था  है।

बहरहाल, गाजीपुर के एक बड़े समर्पित समाजसेवी माने जाते हैं ब्रज भूषण दुबे। जन आंदोलनों को संगठित करने में समर्पित ब्रज भूषण जिला पंचायत में हाल ही सदस्य  के तौर पर चुने जा चुके हैं। प्रशासन और पुलिस की ज्यादती और प्रशासनिक अराजकता पर सतर्क हस्तक्षेप करने के लिए मशहूर ब्रज भूषण दुबे ने ही फिलहाल यह जनता थाना की संकल्पना तैयार की है।

श्री दुबे के अनुसार जनता थाना का आकार फिलहाल http://www.jantathana.org के तौर पर प्रारम्भ हो चुका है। जनता थाना का उद्देश्य भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 (क) से आच्छादित है। जिसके तहत आम नागरिक के मूल कर्तव्यों की व्याख्या की गयी है। जनता थाना की स्थापना आम जन को उनके अधिकार दिलाने, कानून के मार्यादा का पालन कराने एवं लोकतंत्र में आम जन को प्रदत्त अधिकारों को उनके तक पहुंचाने में सेतु का काम करेगा।

उनका कहना है कि जनता थाना में प्राप्त समस्त शिकायतें उचित माध्यम को भेजी जायेंगी और सम्ब न्धित से यथा शीघ्र निस्तारण के लिये विधि के द्वारा प्रदत्त अधिकारों के तहत निस्तारण का अनुरोध किया जायेगा। केन्द्र एवं राज्य सरकारों के लोक सेवकों द्वारा पीडित पक्ष से रिश्वत मांगने, रिश्वत के अभाव में मामले को विशेष विलम्बित करने, शीघ्र न्याय पाने से वंचित करने के विन्दु पर जनता थाना उनके उच्चाधिकारियों के अलावा शासन एवं सम्बोन्धित मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आदि को सीधे उनकी शिकायत पर अपना अनुरोध भेजेगा।

ब्रजभूषण दुबे से आप मोबाइल नम्बर 094524 55444 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *