बस्‍ती में पिट गया हिन्‍दुस्‍तान का फोटो-पत्रकार, मामला दर्ज

सैड सांग

: गांधी मार्केट बाजार पुलिस चौकी में घुस कर दबंगों ने पत्रकार को पीट डाला : सड़क पर अतिक्रमण की फोटो बना रहे थे अजय श्रीवास्‍तव : घटना के 24 घंटों बाद ही दर्ज की पुलिस ने मामले की एफआईआर : यह हादसा प्रशासन की तैयारियों के गाल पर तमाचा है :

मेरी बिटिया संवाददाता

बस्ती : यहां की घनी बाजार में बीती शाम करीब एक दर्जन दबंग दूकानदारों ने हिन्‍दुस्‍तान अखबार के फोटोग्राफर को भरी बाजार दौड़ा-दौड़ा कर पीट डाला। इतना ही नहीं, जब अपनी जान बचा कर यह फोटो-पत्रकार सामने बनी पुलिस चौकी में छिपने गया, तो इन बदमाशों ने चौकी में भी उसे दबोच कर पीटा। मौके पर चौकी प्रभारी भी मौजूद थे, लेकिन यह हमला इतना अप्रत्‍याशित हुआ कि कोई अचानक समझ ही नहीं पाया। अब खबर है कि देर शाम पुलिस ने इस हादसे पर मुकदमा दर्ज कर करीब एक दर्जन गुंडों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दी है।

यह घटना गोरखपुर से प्रकाशित दैनिक अखबार हिन्दुस्तान के फोटो जर्नलिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ‘अश्क‘ के साथ तब हुई, जब यहां का एक दबंग कपड़ा व्यवसायी और उसके दर्जन भर गुर्गों ने इस पत्रकार को सरेआम पीट डाला। बताते हैं कि यह फोटो जर्नलिस्ट गांधीनगर में अतिक्रमण की फोटो खीचने पहुंचा था। जानकार बताते हैं कि अजय श्रीवास्‍तव की छवि दीगर पत्रकारों से बिलकुल अलग है। घटना बीती 10 जून की दोपहर बाद की बतायी जाती है।

गौरतलब है कि इस सड़क समेत पूरा शहर अतिक्रमण से ग्रसित है। इसके करीब 20 दिन पहले यहां के एसडीएम सिटी कीर्ति प्रकाश भारती ने भी इस अतिक्रमण की बेहद गम्‍भीर हालत पर हस्‍तक्षेप करते हुए सड़क पर निशान लगाते हुए आदेश दिया था कि इन निशान से बाहर कोई भी वाहन नहीं खडा किया जाएगा। लेकिन आज के हादसे ने साबित कर दिया कि दूकानदार गुंडों ने सड़क को अपनी बपौती मान ली है। नतीजा यही है कि इस हादसे से इन गुंडों ने प्रशासन के गाल पर भी जोरदार तमाचा रसीद किया है। फिलहाल तो जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई इस हादसे को लेकर नहीं की गयी है।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

पत्रकार पत्रकारिता

मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण के आरोपी तुलस्यान वस्त्रालय के मालिक और उसके दर्जन भर गुर्गों ने दुकान से बाहर निकलकर पत्रकार को मारा पीटा, उसे घसीटकर दुकान के अंदर ले जाने का प्रयास किया। अजय किसी तरह जान बचाने के लिये घटनास्थल पर स्थित पुलिस चौकी के अंदर भागे। वहां भी दबंग व्यापारियों ने अजय को अपमानित किया, दरोगा के सामने उसे भद्दी भद्दी गालियां* देते रहे। पूरी घटना दरोगा के सामने हुई, लेकिन उनके चेहरे पर बेचारगी देखी जा सकती थी। हालात देखकर ऐसा लगा जैसे वे पुलिस महकमे के लिये नही तुलस्यान वस्त्रालय के लिये अपनी डियूटी बजाते हैं।

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद इस दुकान के सामने होने वाली अनाधिकृत पार्किंग बन्द नही हुई जिसकी रिपोर्टिंग के लिए मात्र फोटो खींचनें से कपड़ा व्यवसायी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। घटना से कपड़ा व्यवसायी का आपराधिक चरित्र उजागर हुआ है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने फोटो जर्नलिस्ट के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार किये जाने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 323, 504 , 506, 427 व 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत पवन तुलस्यान समेत दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

बस्‍ती से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

बस्‍ती, इज्‍जत बहुत सस्‍ती

घटना के बाद ही कपड़ा व्यवसायी फरार बताया जा रहा हैं वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी तथा गांधीनगर चौकी इंचार्ज के निलम्बन की मांग को लेकर पत्रकार 48 घण्टे बाद प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। घटना को लेकर पत्रकारों में काफी रोष है। चोटिल पत्रकार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मजे की बात यह है कि घटना के बाद भी मनबढ़ व्यापारी का अवैध कब्जा गांधीनगर जैसे व्यस्ततम इलाके में जारी रहा। पुलिस प्रशासन का उसके ऊपर जरा भी खौफ नही रहा। इसलिये यह कहना अतिशयोक्ति नही होगा कि गांधीनगर इलाके की अराजकता की जिम्मेदार पुलिस खुद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *