ब्रिटिश सिख लड़की के शरीर के अंग पंजाब में मिले

सैड सांग

चंडीगढ़ के अस्पताल में सुरक्षित रखे हैं लड़की के अंग

लंदन : भारत में छुट्टियां बिताने के दौरान मौत का शिकार हुई ब्रिटिश सिख लड़की के माता-पिता, उसकी मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के करीब पहुंच गए हैं।

बर्मिंगम में जन्मी गुरकिरन कौर लॉयल अपने परिवार के साथ अप्रैल में पंजाब में छुट्टियां बिताने के दौरान बीमार पड़ गई थी और उसका खन्ना स्थित एक क्लीनिक में इलाज चल रहा था जब कुछ डॉक्टर ने उसे कथित तौर पर एक रहस्यमय इंजेक्शन लगा दिया था।

आठ साल की इस बच्ची के माता-पिता ने दावा किया कि मौत की वजह छिपाने के लिए पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके शरीर के अंग निकाल लिए गए। लड़की के उन अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए ब्रिटेन लाने के लिए अभियान चला रही स्थानीय काउंसिलर नरीन्दर कौर कूनर को एक ईमेल मिला है जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि ये अंग चंडीगढ़ स्थित चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग में रखे हैं।

नरीन्दर ने कहा कि अब हमें उन अंगों को वापस लाने की कोशिश करने की जरूरत है। हम इस सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से संपर्क स्थापित करने में भी कामयाब हुए हैं। नरीन्दर ने कहा कि अंगों की मौजूदगी की पुष्टि एक बड़ी सफलता है।

बच्ची की मां अमृत कौर लॉयल ने कहा, ‘हमें न्याय चाहिए। न सिर्फ गुरकिरन के लिए बल्कि उन सबके लिए जिन्हें इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ता है। यह लंबी लड़ाई है।’ बच्ची का पोस्टमॉर्टम लंदन में नहीं किया जा सका क्योंकि उसके शरीर के कुछ अंग गायब हैं और उसकी मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम किया जाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *