ओबामा सरकार के साथ काम करेंगी निशा देसाई

सक्सेस सांग

 

अमेरिका में लगातार डंका बजाने लगे हैं प्रवासी भारतीय

वॉशिंगटन : ओबामा प्रशासन में अब एक और भारतीय मूल के अमेरिकी को अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है। राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने खुद भारतीय मूल की निशा देसाई बिस्वाल का नाम दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री के तौर पर सामने रखा है। सेनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही वह इस पद पर काबिज हो जाएंगी।

ऐसा होता है तो निशा मौजूदा सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक की जगह लेंगी। निशा फिलहाल यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट (यूएसएड) में एशिया मामलों की असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव हैं। ओबामा ने गुरुवार को निशा को नॉमिनेट किया था। उनके नाम के साथ सात दूसरे सीनियर पदों के लिए भी नॉमिनेशन किए गए। इस दौरान ओबामा ने एक बयान में कहा, मेरा यह भरोसा मजबूत हुआ है कि इस तरह के समर्पित और सक्षम लोगों ने इस प्रशासन के साथ जुड़कर अमेरिकी जनता की सेवा करने पर सहमति जताई है। मैं आने वाले महीनों और सालों में इन लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।

निशा ने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई की और वह 2010 से यूएसएड में एशिया मामलों की सहायक प्रशासक के तौर पर काम कर रही हैं। वह 2005 से 2010 तक अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की उप समिति में ‘मेजॉरिटी क्लर्क’ के पद पर कार्यरत थीं। 2002 से 2005 तक वह ‘इंटर ऐक्शन’ में नीति निदेशक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *