बड़े-पुरखों की तरह सुप्रीम कोर्ट ने समझाया, तो मान गयी हादिया

बिटिया खबर

: लव जिहाद के मामले में फिलहाल माता-पिता के साथ नहीं रहेगी अखिला : तमिलनाडु के होम्योपैथी कालेज के हास्टल में रह कर अपनी ग्यारह महीने की इंटर्नशिप करने की सलाह मान ली : सुनियोजित ढंग से धर्मपरिवर्तन करा कर आतंकवाद के लिए भर्ती की साजिश पर हस्‍तक्षेप :

मेरी बिटिया संवाददाता

नई दिल्ली : परिवार के किसी बड़े-पुरखे की तरह आज सुप्रीम कोर्ट ने एक युवती को भरी कोर्ट में समझाने की कोशिश की। नतीजा यह हुआ कि उस युवती ने इस सलाह को मंजूर कर लिया। अब हालत यह है कि धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवक से शादी करने वाली हिन्दू लड़की अखिला उर्फ हादिया फिलहाल माता पिता के साथ नहीं रहेगी। वह तमिलनाडु के होम्योपैथी कालेज के हास्टल में रह कर अपनी ग्यारह महीने की इंटर्नशिप पूरी करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यह अंतरिम आदेश दिया। लेकिन इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कोर्ट बड़े पशोपेश मे फंसा दिखा।

न्‍यायपालिका की खबरों को पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिएगा:-

जस्टिस और न्‍यायपालिका

दरअसल, कोर्ट के सामने सवाल था कि एक बालिग युवती की इच्छा का सम्मान हो या फिर सुनियोजित ढंग से धर्मपरिवर्तन करा कर आतंकवाद के लिए भर्ती की साजिश के पिता और एनआइए की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर विचार हो। क्या किया जाए, इसी बात पर पसोपेश फंसा हुआ था। असमंजस की स्थिति इस कदर थी कि एक बार तो कोर्ट कहता कि बालिग व्यक्ति की इच्छा महत्वपूर्ण होती है और इसकी इच्छा में कब और किस हद तक दखल दिया जा सकता है ये देखना होगा तो दूसरी ओर कहता कि संवैधानिक अदालत होने के नाते वो एक बालिग महिला को निराश्रित और ट्रैफिकिंग की स्थिति में भी नहीं छोड़ सकता। इन अनसुलझे सवालों को आगे जनवरी में विचार के लिए टालते हुए आखिर कोर्ट ने बीच का रास्ता निकाला।

तीन बजे मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, एएम खानविल्कर और डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ खचाखच भरी अदालत में मामले की सुनवाई करने बैठी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस कर्मियों से घिरी हादिया और उसके माता पिता भी अदालत में मौजूद थे। पिता की मांग थी कि खुली अदालत में नहीं कोर्ट लड़की से चैम्बर के अंदर बात करे, जबकि हादिया के पति और याचिकाकर्ता शफीन जहां के वकील कपिल सिब्बल की मांग थी कि लड़की बालिग है। कोर्ट ने उसकी इच्छा जानने के लिए उसे बुलाया है ऐसे में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कोर्ट उससे सीधे बात करे। हादिया से खुली अदालत में बात की जाए या न की जाए इस पर एक घंटे से ज्यादा बहस हुई अंत में कोर्ट ने हादिया से बात करनी शुरू की। हादिया को अंग्रेजी नही आती थी इसलिए एक वरिष्ठ वकील ने अनुवादक का काम किया।

अधिवक्‍ता-जगत से जुड़ी खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

लर्नेड वकील साहब

अदालत में मौजूद और आजादी व पति के साथ रहने की इच्छा जता रही हादिया को समझाया कि उसे अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल बनना चाहिए। कोर्ट ने जब पूछा कि क्या वह अधूरी छूटी इंटर्नशिप पूरी करना चाहती है तो युवती ने सहमति जताई। जिसके बाद कोर्ट ने 11 महीने की इंटर्नशिप पूरी करने करने के लिए उसे सीधे तमिलनाडु के सेलम में शिवराज होम्योपैथी कालेज ले जाने का आदेश दिया। वहां हास्टल में रह कर हादिया अपनी इंटर्नशिप पूरी करेगी।

वह हास्टल में समान्य छात्राओं की तरह रहेगी और उसके एडमीशन आदि में अगर कोई दिक्कत आती है तो कालेज की डीन कोर्ट को अवगत करा सकते हैं। इसके अलावा मुख्य मामले पर सुनवाई कोर्ट ने जनवरी के तीसरे सप्ताह तक टाल दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *