फिर मंत्री जी ने पूछा: माल खरा है ना ?

बिटिया खबर

व्यवस्था न कर पायी तो उसे पार्टी से बर्खास्त कर दिया

: और शौकीन दद्दा ठठाकर हंसे और बोले, तुम सब जानती हो : मंत्री ने आपत्तिजनक मांग की थी कि ‘चूजे लेती आना’ : मंत्री जी अब आलाकमान तक पहुंचाएंगे मधु पांडेय की करतूतें :

औरया : औरैया जिले में समाजवादी पार्टी का भीतरी घमासान थम नहीं रहा है। कभी औरया में सपा की सक्रिय और विस्फोगटक नेता रहीं मधु पांडेय का आरोप है कि अक्टूबर 2012 में जब चेयरमैन लखनऊ मीटिंग में गए थे, तो उन्होंने फोन पर उससे ‘चूजे ले आने’ की आपत्तिजनक मांग की थी. मधु ने इस बातचीत का रिकार्ड अंश भी मीडिया को सुनवाया, जिसमें दद्दा (रामबाबू) मधु से व्यवस्था करने की बात कहते हैं. जवाब में मधु ‘हां’ कहती हैं तो दद्दा कहते हैं, ‘माल खरा है..?’

इतना ही नहीं, जब मधु दद्दा से ‘चूजा’ का मतलब पूछती हैं तो दद्दा पहले मधु से कहते हैं, ‘तुम सब जानती हो’ और फिर बोलते हैं कि चूजा माने 19 से 20, 18 से 20 साल तक की. इस पर मधु ‘हओ’ यानी हां की सहमति देती हैं.

गौरतलब है कि कानपुर में पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बसों से कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर चेयरमैन से मधु पांडेय की तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद मधु को छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था. कुछ समय तक शांत रहने के बाद मधु ने अब चेयरमैन पर आरोप लगाया है, तो वहीं चेयरमैन इसे ही अपनी ढाल बना रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी से निकाले जाने के कारण मधु उनके खिलाफ ऐसे झूठे आरोप लगा रही हैं.

दूसरी ओर, मधु ‘चूजे लाने’ संबंधी जिस फोन कॉल का हवाला दे रही हैं, उसको लेकर चेयरमैन का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 71 वर्ष है और चूजा लाने को लेकर जो कहा जा रहा है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता. चेयरमैन ने यह भी कहा कि वह अपना पक्ष पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे.

बहरहाल यादव ने पांडेय के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह इस मामले में पार्टी आलाकमान के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे।

यूपी सरकार के मानद मंत्री और औरया जिला समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामबाबू यादव की सारी करतूतों को यदि आप पढ़ना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- मंत्री को चाहिए 18 साल की चूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *