यह भाषा-बोली तो देखिये केंद्रीय मंत्री की

दोलत्ती

: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मुस्लिम छात्र के सवाल पर हड़काया, बोले हम तुम को तुम्‍हारे देश भिजवा देंगे : सुप्रियो की डिग्री पर सवाल उठाया था छात्र ने :
दोलत्‍ती संवाददाता
नई दिल्‍ली : कोई ओछा-छिछोरा और घटिया शख्‍स अगर ऐसा बोले तो बात समझ में आती है, लेकिन जब बड़े ओहदे और जिम्‍मेदार कुर्सी पर विराजमान लोग बहुत ओछे बयान देने लगें, तो पूरे देश को शर्म आनी चाहिए। ताजा मामला है केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का, जिन्‍होंने एक छात्र को उसके सवालों को जवाब देने के बजाय उसे हम कर हड़काया और बोले कि हम तो तुमको तुम्‍हारे देश में भिजवा देंगे।
एक मुस्लिम कालेज छात्र के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है। दरअसल बाबुल सुप्रियो के एक पोस्ट पर छात्र मुस्तफिजुर रहमान ने सुप्रियो से उनकी शिक्षा का ब्योरा मांग लिया था। रहमान का दावा है कि सुप्रियो ने उसे वापस उसके देश भेज देने की धमकी दी थी।
रहमान ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रियो को इस मामले में उनसे बिना किसी शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए सुप्रियो ने कहा, रहमान जैसे लोग बार बार अपराध करते हैं और उन्हें ऐसे मूर्खों से कोई माफी मांगने की जरूरत नहीं है। सुप्रियो ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी छात्र के धर्म को लेकर नहीं थी।
सुप्रियो ने सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) के समर्थन और जाधवपुर विवि की छात्रा द्वारा नागरिकता कानून की प्रति फाड़ने की निंदा करते हुए 26 दिसंबर को यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया था। अगले ही दिन रहमान ने सुप्रियो और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की डिग्री पर सवाल उठाए थे।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रहने वाले छात्र मुस्ताफिजुर रहमान ने बाबुल सुप्रियो की पोस्ट पर कमेंट किया. रहमान ने लिखा, ‘बाबुल दा, आप और आपके गुरु (बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष) कितना पढ़े हैं, जो गाय में से सोना निकालते हैं.’ रहमान को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बांग्ला में लिखा, ‘मुस्ताफिजुर रहमान पहले मैं तुम्हें तुम्हारे देश भेज दूं और फिर पोस्टकार्ड के जरिए इसका जवाब दूंगा.’
इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने एक वीडियो जारी किया और बताया कि उसे मुस्लिम होने की वजह से टारगेट किया जा रहा है. उसने कहा, ‘मैं भारत का नागरिक हूं. बाबुल सुप्रियो केंद्रीय मंत्री हैं. वह इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं. हमने उन्हें चुना है. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. अलग-अलग धर्मों के लोग यहां रहते हैं. आप एक मंत्री हो. आपको अपने बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.’
विवाद बढ़ने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘वो (मुस्ताफिजुर रहमान) मुझे कुछ भी कह सकता है जो वो चाहता है. बेवकूफ लोग मेरे कमेंट को नहीं समझ पाएंगे. उसका हिंदुओं या मुस्लिमों से कुछ लेना-देना नहीं है. मुझे बेवकूफों से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.’ पश्चिम बंगाल के एक स्थानीय संगठन ‘जातीय बांग्ला सम्मेलन’ ने इस मुद्दे पर कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के इस कमेंट के मामले को राज्यपाल जगदीप धनकड़ के सामने रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *