घटना के समय आश्रम में ही थे आसाराम बापू

सैड सांग

अग्रिम जमानत अर्जी जोधपुर हाईकोर्ट में लगेगी

: पुलिस ने आसाराम बापू का जोधपुर आश्रम सील किया : तीन दिन से फरार चल रहे हैं कथावाचक आसाराम बापू : बापू को चौतरफा घेरने की कोशिश कर रही है पुलिस :

जोधपुर : आसाराम बापू की गदर्न अब बुरी तरह शिकंजे में फंस गयी है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर ने आज साफ कहा है कि संत आसाराम घटना के दिन यानी 14-15 अगस्त को आश्रम में ही मौजूद थे। शुरूआती सबूतों के आधार पर जोधपुर पुलिस उनसे हर कीमत पर पूछताछ करेगी। पुलिस ने जोधपुर में बापू के मनाई गांव स्थित आश्रम को सील कर दिया है और आश्रम पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है. नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में जोधपुर पुलिस जल्द ही विवादास्पद आध्यात्मिक गुरू आसाराम बापू से पूछताछ करेगी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि बापू को खोजने-दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं। इसी बीच बताया जा रहा है कि संत आसाराम एंटीसिपेटरी बेल (पूर्वानुमानित) के राजस्थान हाईकोर्ट में आवेदन करेंगे।

आपको बता दें कि इस सनसनीखेज मामले में 74 बरस के संत आसाराम पर 16 साल की बच्ची ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली के कमला मार्केट थाने ने मेडिकल जांच के बाद आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 में केस दर्ज कर लिया है। आसाराम के प्रवक्तां आरोपों को गलत बता रहे हैं, लेकिन लड़की का कहना है कि उसके साथ आसाराम ने ही गलत काम किया है। इसके बाद भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आसाराम को शादी कर लेनी चाहिए। संत का चोला छोड़कर उन्हें वैवाहिक जीवन में रम जाना चाहिए। लगता है भगवान की ज्यादा कृपा होने से आसाराम सठिया से गए हैं।

कमला मार्केट थाने के एसएचओ प्रमोद जोशी के अनुसार मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन उसके पहले जो कुछ होता है, वह सब सामने आया है। चूंकि दिल्ली में 16 दिसंबर की घटना के बाद संशोधित किए गए कानून में यौन शोषण भी दुष्कर्म की परिधि में आ चुका है, इसलिए दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

यूपी की रहने वाली और छिंदवाड़ा आश्रम में पढऩे वाली यह बच्ची पिता के साथ 19 अगस्त को दिल्ली पहुंची और एफआईआर लिखाई। बच्ची ने बताया आसाराम ने 15 अगस्त को जोधपुर के मणाई आश्रम में बंधक बनाकर गलत काम किया। आसाराम के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है। इसमें खुद आसाराम को साबित करना होगा कि वे निर्दोष हैं। इस कानून में पीडि़त के बयान ही सबसे अहम माने जाते हैं।

जोधपुर (पश्चिम) के पुलिस उपायुक्त अजयपाल लांबा ने बताया, “हमने आसाराम बापू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. पुलिस तथ्यों की जांच करेगी और इस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी.” पीड़ित उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. उसका कहना है कि आसाराम ने 15 अगस्त के दिन जोधपुर के निकट मनाई गांव में उसके साथ बलात्कार किया.

उधर मीडिया रिपोर्टो के अनुसार आसाराम के प्रवक्ता ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि इनका मकसद आसाराम की छवि को खराब करना है. जोधपुर स्थित आश्रम में आसाराम अक्सर अपने शिष्यों के उपदेश देने के लिए आते हैं. पीड़ित ने बताया कि धार्मिक गुरु ने उसे खमोश रहने और किसी से कुछ नहीं कहने के लिए कहा था. उसने यह भी बताया कि आसाराम ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो मध्य प्रदेश स्थित बापू के आश्रम में पढ़ने वाले उसके भाई को मार दिया जाएगा.

धार्मिक और आध्यात्मिक गुरूओं की करतूतों को अगर देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- घिनौने गुरू-घंटाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *