2जी मामले में आज कोर्ट में टीना अंबानी की पेशी

बिटिया खबर

फर्जी कम्पनी के नाम पर हो रहा था काला धंधा: सीबीआई

नई दिल्ली : 2 जी मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की गवाही होगी। टीना अंबानी भी कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शामिल रही हैं, इसीलिए उन्हें भी गवाही के लिए बुलाया गया है।

कल सीबीआई के गवाह के रूप में अनिल अंबानी दिल्ली की विशेष अदालत में पेश हुए थे। कोर्ट में जिरह के दौरान अनिल ने कहा कि उनकी कंपनी से दूसरी कंपनियों को शेयर ट्रांसफर के बारे में उन्हें कुछ याद नहीं है। अनिल ने इस संबंध में होने वाली मीटिंग के ब्योरे के बारे में भी कुछ याद होने से इनकार किया। उधर, सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि अनिल अंबानी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अनिल के बयान मेल नहीं खा रहे हैं और उनके बयानों में विरोधाभास है।

सीबीआई का आरोप है कि स्वान टेलीकॉम अनिल अंबानी की एक छद्म कंपनी है, जो दूरसंचार स्पेक्ट्रम और लाइसेंस के लिए योग्य नहीं थी। इसलिए अंबानी को अदालत में उपस्थित होने का नोटिस दिया गया था। अदालत ने बुधवार को रिलांयस टेलीकॉम की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्हें और उनकी पत्नी टीना अंबानी को सम्मन भेजने को चुनौती दी गई थी। अदालत ने कहा था कि उनसे पूछताछ का असर इस मामले में आरोपियों के प्रति नजरिए पर नहीं होगा।

निचली अदालत ने 19 जुलाई के अपने आदेश में कहा था कि अनिल, टीना और 11 अन्य आरोपियों को अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में बुलाया जाना जरूरी है, ताकि मामले में उचित फैसले पर पहुंचा जा सके। अदालत ने अनिल को मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 22 अगस्त को तलब किया था। टीना को गवाह के रूप में 23 अगस्त को बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *