आसाराम चिल्लाया: सिर्फ मैं सच्चा , बाकी सब साले झुट्ठे

सैड सांग

लड़की के आरोप झूठे, हुई साजिश: मीडिया में किया आर्तनाद

नई दिल्ली : नाबालिग लड़की से यौन दुराचार के आरोप में घिरे धर्म गुरू आसाराम बापू मंगलवार को समन मिलने के बाद खुलकर मीडिया के सामने आए और खुद को बेकसूर बताया। आसाराम बापू ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लड़की के आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। हालांकि उन्होंने इस मामले में अंतरिम जमानत लेने की बात से भी इनकार नहीं किया और कहा कि जेल में उनके खिलाफ साजिश हो सकती है। इस इंटरव्यू के दौरान आसाराम बापू कई सवालों से बचते दिखे और जवाब देने के बजाय जबरन प्रवचन सुनाने लगे। मुश्किल सवालों पर फंसते आसाराम बापू को बचाने के लिए समर्थक भी हो-हल्ला करते रहे। आइए आपको बताते अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में क्या-क्या कहा आसाराम बापू ने…

यह साजिश है: उन्होंने कहा, ‘साढ़े चार साल तक इससे भी बड़े-बडे़ आरोप लगाए गए, लेकिन वे टिके नहीं। मैं मानता हूं कि सांच को आंच नहीं, झूठ को पैर नहीं। लेकिन यह गंदा आरोप है। बेबुनियाद है। मेरे ऊपर इससे भी गंदे आरोप पहले भी लग चुके हैं। मेरे खिलाफ 6-6 एफआईआर करवाई गई थी। गुजरात में तो 10-11 साल तक मेरे खिलाफ अभियान चला गया। लेकिन कोई नहीं टिक पाया।

किसी का नाम नहीं लूंगाः बीजेपी नेताओं के इसके पीछे राजनीतिक साजिश होने और राहुल, सोनिया समर्थकों का हाथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है। इसके अलावा भी और कुछ है। और यह बहुत पुराना सिलसिला चल रहा है। मैं साजिश करने वालों का नाम नहीं लूंगा।’

लड़की झूठ बोल रही हैः आसाराम बापू ने लड़के के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा,’वह अकेली नहीं मां-बाप के साथ आई थी। उसके माता-पिता ने बताया था कि उसे तकलीफ है। मैंने उन्हें कुटिया में जप करने को कहा। मां-बेटी ने भी रुकने की इच्छा जताई। मुझे लड़की के प्रति सहानुभूति है। अभी भी वह लड़की पाक-साफ है। दस जांच कर लीजिए।’

मैंने मुंह दबोचा तो…: आसाराम बापू ने लड़की के आरोपों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,’मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है कि मैंने डेढ़ घंटे तक उसका मुंह दबोचे रखा। उसके माता-पिता कुटिया से 15 मीटर दूर मकान में थे। उन्होंने आवाज क्यों नहीं सुनी? फार्म हाउस का मालिक भी वहीं था।’

लड़की ने सहेलियों को सच बतायाः आसाराम बापू ने कहा कि इस घटना को 15 तारीख का बताया जा रहा है, जबकि एफआईआर 20 को दर्ज की गई। और वह भी जोधपुर नहीं दिल्ली जाकर। उन्होंने कहा कि जिस दिन की यह घटना बताई जा रही है उसके अगले दिन लड़की अपनी सहेलियों से मिली थी और उसने उन्हें बताया था कि उस पर बापू पर झूठे आरोप लगाने का दबाव है। वह लड़की की सहेलियों को गवाह के तौर पर हाजिर कर सकते हैं।

वह बहुत होशियार हैः उन्होंने कहा वह नाबालिग नहीं 12वीं क्लास की है और बहुत होशियार लड़की है। उसने अपनी सहेलियों को कहा कि बापू ने उनके साथ कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 75 साल है वह मेरी पोती के बराबर है।

सचाई मेरी साथ हैः उन्होंने कहा कि कोर्ट को जो करना होगा करेगा, जो प्रजा को करना होगा, करेगी। मेरी सचाई मेरे साथ है। चाहे मुझे 17 साल की सजा क्यों न हो जाए लेकिन मैं बेकसूर हूं। पहले अंतरिम जमानत न लेने के सवाल पर वह पलटते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जेल में उनके खिलाफ साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का मामला ट्रस्ट की समिति देखेगी।

धार्मिक और आध्यात्मिक गुरूओं की करतूतों को अगर देखना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- घिनौने गुरू-घंटाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *