ओहो, तो यह केजरीवाल की जुबान का मामला था। चलो, अब ऑपरेशन हो गया

सैड सांग

: जब डॉक्‍टरों ने गहन जांच करायी तो पता चला कि असल दिक्‍कत तो मुख्‍यमंत्री की जुबान थी : मुंह से बहुत ज्‍यादा बड़ी है अरविन्‍द केजरीवाल की जीभ : बैंगलूर में डॉक्‍टरों ने केजरीवाल की जुबान तराश डाली :

संवाददाता

नई दिल्‍ली : क्‍या आपको तनिक भी अहसास है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सबसे बड़ी दिक्‍कत क्‍या है। नहीं पता है न, तो आइये हम बताते है कि केजरीवाल की असल दिक्‍कत का खुलासा। दरअसल, उनकी जीभ ही बहुत बड़ी है। जरूरत से भी ज्‍यादा बड़ी। इतनी कि उनके मुंह के सा‍इज से भी ज्‍यादा बड़ी है अरविंद केजरीवाल की जीभ।

तो चलिए, अब यह विवाद और उसकी असल जड़ का खुलासा भी हो ही गया। डॉक्‍टरों ने अरविंद केजरीवाल का टोटल जांच-परीक्षण किया और उसके बाद ही अब यह तय हो गया है कि जीभ उनके मुंह के हिसाब से लंबी है, ये कहना है उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का। बंगलुरु में नारायणा हेल्थ सिटी में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल का ऑपरेशन किया गया।

नारायणा हेल्थ सिटी अस्पताल के एक बयान के मुताबिक उनकी जीभ उनके मुंह के हिसाब से थोड़ी बड़ी है, यानी जीभ की गतिविधियों में समस्या हो रही थी और कफ़ की समस्या भी हो रही थी। मंगलवार से नारायणा हेल्थ सिटी के मज़ूमदार शॉ मेडिकल सेंटर के चिकित्सा निदेशक प्रॉफ़ेसर पॉल सी सैलिन्स ने अरविंद केजरीवाल का इलाज शुरू किया था। सैलिन्स ने कहा, ” कंप्यूटर जांच से पुष्टि हुई है कि मुंह में जीभ के लिए कम जगह होना और बढ़े हुए तालू के कारण उन्हें तकलीफ़ हो रही थी.”

ये ऑपरेशन उनके गले और मुंह के ऊपरी हिस्से में किया गया। अरविंद केजरीवाल पिछले करीब चालीस साल से वो कफ़ की शिकायत से परेशान रहे हैं। इस ऑपरेशन में गले और तालू संबंधी परेशानी को ठीक किया गया।

अस्पताल से जारी बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन के बाद अपने परिवार के लोगों से बात की और कुछ घूंट पानी भी पीया। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

वैसे हो सकता है कि अरविंद अपनी जुबान को लेकर परेशान रहे हों, लेकिन प्रधानमंत्री समेत देश के कई मंत्रियों और दिग्‍गज राजनीतिज्ञों के प्रति उन्‍होंने पिछले पांच बरसों के बीच जो कमेंट किये, टिप्‍पडि़यां की, उनके चलते केजरीवाल को लम्‍बी और अराजक तथा बदजुबान की छवि जरूर बन गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *