अब अमरोहा के भाजपा विधायक परिवार पर पड़े नाबालिग बच्‍ची से दुष्‍कर्म के छींटे

सैड सांग

: अनाथ और नाबालिग बच्‍ची पर रेप की कोशिश का मामला दर्ज : पूरे दो दिनों तक पुलिस इस मामले को छिपाने में जुटी रही : आरोपी की पत्‍नी ने पीडि़त बच्‍ची और उसकी मां पर भी दर्ज कराया जानमाल के खतरे का मामला : पाक्‍सो के तहत मामला दर्ज :

महिपाल सिंह

अमरोहा : उत्तर प्रदेश मे अमरोहा की सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मंडी धनौरा के भाजपा विधायक राजीव तरारा के भाई संजीव जाटव को नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत व रेप के प्रयास के मामले में पुलिस ने नामजद किया। छात्रा के पिता का हाल ही में देहांत हो गया था। बहरहाल, विधायक ने इस मामले में अपने भाई का बचाव करते हुए उसे राजनीति से प्रेरित बताया है। जबकि संजीव जाटव की पत्‍नी ने पीडि़त बच्‍ची और उसकी मां पर जान-माल का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि पीडि़त बच्‍ची के पिता की एक पखवारा पहले ही मृत्‍यु हो गयी थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैदनगली क्षेत्रातंर्गत गुर्जर बाहुल्य गांव तरारा मे 28 वर्षीय संजीव जाटव बुधवार की रात लगभग नौ बजे विधवा महिला के घर जा धमका। वहां विधवा की नाबालिग बेटी को अकेली देख उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, उसके परिवार की आमदनी का एकमात्र जरिया राशन की दुकान को संरक्षण देने का लालच देकर उसने बलात्कार का प्रयास किया। पिता की मौत के बाद गुमशुम रहने वाली छात्रा की चीख सुनकर उसकी मां के आ जाने पर आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडिता की माँ की तहरीर पर गुरुवार को संजीव जाटव के खिलाफ अश्लील हरकत, रेप का प्रयास आदि सुसंगत धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पाक्सो एक्ट भी लगाया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीडित परिवार को ढाढस बंधाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

गौरतलब है कि आरोपी संजीव जाटव के पिता तोताराम भी भाजपा से विधायक रह चुके हैं, जबकि माता कृष्णा देवी जिला पंचायत सदस्य रही हैं। मंडी धनौरा (सुरक्षित) सीट से मौजूदा भाजपा विधायक राजीव तरारा आरोपी संजीव जाटव के सगे भाई हैं। विधायक राजीव तरारा का कहना है कि मेरे भाई पर जो आरोप लगाया जा रहा है, वह राजनीति से प्रेरित है, मिथ्या है।

आरोपी की पत्नी अनिता जाटव की ओर से भी थाने में पीडित छात्रा की विधवा माँ सहित अन्य परिजनों के खिलाफ मारपीट करने, व उनसे जान माल को खतरा बताते हुए तहरीर दे दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीडित छात्रा की चिकित्सा परिक्षण के बाद 164 के तहत बयान दर्ज किए जाने बाकि हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *