अमरोहा काण्‍ड पर गुर्जर महासभा ने दी कड़ी कार्रवाई की धमकी

सैड सांग

: पखवारे पहले ही पीडि़त बच्‍ची के पिता को धमकाया था विधायक के भाई ने :  विधायक बोले कि वे सपरिवार तिरूपति बाला जी के मंदिर दर्शन करने गया हूं : विधायक परिवार का आरोप कि कोटेदार शराबी और बेईमान था :

महिपाल सिंह

अमरोहा : अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की एक बैठक हसनपुर क्षेत्र में छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी भाजपा विधायक के भाई संजीव जाटव की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी को लेकर हुई, जिसमें चेतावनी जारी की गई है कि विधायक के दबाव में पुलिस ने जरा भी टालमटोल की तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में बृह्मपाल नागर, हेमराज गुर्जर, चंद्रपाल कसाना अरविंद कसाना, आदि लोग मौजूद थे। महापंचायत मे मामले को लेकर अमरोहा के सांसद कंवर सिंह तंवर की चुप्पी साधने पर सवाल खडे किए गए।

वहीं दूसरी ओर आरोपी के भाई भाजपा विधायक राजीव तरारा ने दूरभाष पर पत्रकारों को मामले में सफाई देते हुए कहा कि मैं तो अपने माता पिता के साथ भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने आया हुआ हूँ। मेरे भाई पर जो आरोप लगाया जा रहा है राजनीति से प्रेरित तथा मिथ्या है। मैंने इस बारे में डीआईजी व पुलिस के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की है। मामला राशन कोटे का है।

भाई के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद आरोपी संजीव जाटव की पत्नी अनीता जाटव की ओर से भी एक तहरीर दी गई है, जिसमें उसने पीडिता की विधवा माँ व अन्य परिजनों पर मारपीट जानमाल का खतरा व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने जैसे आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबधितों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया।

विधायक परिवार का आरोप है कि पीडिता छात्रा के दिवंगत पिता शराबी थे, गांव मैं राशन वितरण की दुकान भी है, वह राशन भी ठीक से नहीं बांटते थे। उधर अमरोहा प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्‍यक्ष मेहकार सिंह ने बताया है कि पीडि़त बच्‍ची के पिता को एक पखवारा पहले संजीव जाटव ने बुरी तरह अपमानित किया था, जिसके परिणाम स्‍वरूप राजे राजपाल की सदमे में मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *