मासूम से दुराचार करते कूटे गये थानेदार

सैड सांग

अजमेर में रिटायर्ड पुलिस अफसर की करतूत

अजमेर : बच्चियों को बहला-फुसला कर दुराचार का शिकार बनाने की कोशिश की दो शर्मनाक घटनाओं में पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। बुधवार को क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रामनगर में पड़ोसी बच्ची के साथ दुराचार करते लोगों ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी घटना में बुधवार को मदनगंज के गांधीनगर पुलिस चौकी में सराना गांव निवासी बच्ची के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रामनगर इलाके में बुधवार को पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर 64 वर्षीय भंवरलाल ने 11 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसला कर घर बुलाया और उसके साथ दुराचार की कोशिश की। बच्ची ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो इलाके के लोग एकत्र हो गए।

लोगों ने भंवरलाल को पकड़ लिया और गुस्से में उसकी पिटाई भी कर दी। बच्ची ने बताया कि वह किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी, वहां से भंवरलाल उसे अपने साथ यह कहते हुए घर ले गया कि तुम्हें अस्थमा रोग है, वह इस रोग को ठीक कर सकता है।

भंवरलाल ने घर में उसके कपड़े उतारने को कहा था। लोगों ने भंवरलाल की पिटाई के बाद उसे क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सौंप दिया। आईपीएस डा. राजीव पचार मौके पर पहुंचे और पीडि़त बच्ची और लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। पचार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 363, 356 ए और बाल उत्पीडऩ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पचार ने बताया कि आरोपी भंवरलाल सेना से सूबेदार के पद से रिटायर्ड होने के बाद पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत था। दरगाह थाने से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुआ था। आरोपी का मेडिकल मुआयना कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *