“आजतक” से क्‍यों निकाले गये अनूप श्रीवास्‍तव

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: देश के प्रमुख न्‍यूज चैनलों में शुमार किया जाता है आजतक चैनल : विदाई पर कुछ भी नहीं बोले हैं अनूप, आजतक चैनल वाले भी खामोश : रहस्‍यमय है आजतक छोड़कर अनूप का हिन्‍दी-खबर में जाना :

कुमार सौवीर

लखनऊ  : किसी भी संस्‍थान में किसी भी वरिष्‍ठ अधिकारी का अपने संस्‍थान को छोड़ कर किसी दूसरे में संस्‍थान या क्षेत्र में चला जाना हल्‍की-फुल्‍की चर्चा से ज्‍यादा महत्‍व नहीं रखता। लेकिन बात जब खुद को देश का सर्वाधिक तेज न्‍यूज चैनल होने का दावा करने वाले न्‍यूज चैनल आजतक की बात हो रही हो, तो मामला संगीन हो जाता है। वह भी तब जब आजतक का यूपी का ब्‍यूरो प्रमुख का अपना पद छोड़ कर चला जाना। यहां चर्चा चल रही है आजतक में यूपी प्रमुख रहे अनूप श्रीवास्‍तव की।

पिछले कुछ महीनों के बीच लखनऊ की पत्रकारिता खासी उथल-पुथल की गवाह रही है। आईबीएन-7 के तेज-तर्रार शलभमणि त्रिपाठी ने अचानक ही केवल अपने संस्‍थान को ही नहीं, बल्कि पूरी पत्रकारिता को ही बाय-बाय कर दिया था। ईटीवी के ब्रजेश मिश्र ने यूपी-टीवी नाम का अपना निजी चैनल की खोल दिया। ईटीवी से इंडिया न्‍यूज और फिर सीधे ईटीवी पर यूपी-उत्‍तराखंड के प्रमुख की कुर्सी पर जम गये थे मनोज रंजन त्रिपाठी।

अब अगर छोटे-मोटे चैनलों की बात करें तो हिन्‍दी-खबर के सम्‍पादक अतुल अग्रवाल और उसके अधिशासी सम्‍पादक अमितेश श्रीवास्‍तव के बीच हुई बातचीत खासी चर्चित रही, जिसमें उन दोनों ने एक-दूसरे की जितनी भी हो सकती थी, कर डाली। बातचीत केवल धमकी या गालियों तक ही सीमित रही होती, तो भी गनीमत होती। लेकिन इस बातचीत में एक-दूसने ने एक-दूसरे की मां-बहन और पत्‍नी तक को निहायत सड़कछाप और बदबूदार गालियों में घसीट लिया। दोनों ही एक-दूसरे के परिवारों की महिलाओं को निर्वस्‍त्र करते रहे। हालांकि बाद के दिनों में यह रवैया बदल दिया और फिर एक-दूसरे के मित्र हो गये।

लेकिन अनूप श्रीवास्‍तव का किस्‍सा तो वाकई लाजवाब रहा। आजतक से विदा होने के बाद अनूप ने अब तक एक बार भी यह जिक्र नहीं किया कि आखिरकार उन्‍होंने आजतक जैसे बड़े न्‍यूज चैनल को क्‍यों छोड़ कर हिन्‍दी खबर को क्‍यों ज्‍वाइन किया। आजतक प्रबंधन की ओर से भी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है अब तक।

लेकिन इस मामले पर प्रमुख न्‍यूज पोर्टल www.meribitiya.com लगातार निगहबानी में जुटी है। अनुमान लगाया जाता है कि इस बारे में कोई न कोई ठोस जानकारी हम अपने पाठकों तक पहुंचा सकेंगे।

तो यह रहीं खबरें आजतक की

बाकी खबरों के लिए देखते रहिये www.meribitiya.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *