बाबा से बनिया बन चुके पतंजलि वाले रामदेव के उत्‍पाद महंगे और दो-कौड़ी के भी

बिटिया खबर
: अघोषित राजगुरु पतंजलि सम्राट को कानपुर से मुम्‍बई बसीं प्रतिभा बाजपेई का खुला खत : गुणवत्‍ता नहीं, राष्ट्रीयता और देशभक्ति के साथ-साथ कम दाम के कारण भी खरीदते थे :

प्रतिभा बाजपेई
मुम्‍बई : आदरणीय बाबा रामदेव जी !
भारत के लाखों लोग पतंजलि और दिव्य योग के उत्पादों का प्रयोग इसलिए ही नहीं करते कि वह गुणवत्ता मैं बहुत अच्छी है बल्कि लोग शुरू शुरू में आपके उत्पादों का प्रयोग राष्ट्रीयता और देशभक्ति के साथ-साथ कम दाम के कारण भी खरीदते थे।
शुरुआत में आपने स्वयं को प्रचार विरोधी बताकर पतंजलि उत्पाद को अच्छी गुणवत्ता के साथ मार्केट में उतारा जो सही भी था और लोगों ने उसे पसंद भी किया परंतु धीरे-धीरे कब आपके सामानों की कीमत ज्यादा होती चली गई पता न चला। और अब कीमत इतनी ज्यादा हो चुकी है की चिंता का विषय बन चुका है। अब TV पर हर तीसरा प्रचार पतंजलि का है तो क्या इससे यह अर्थ लगाया जाए कि आप भी अर्थ तंत्र की एक बड़ी मछली के रूप में सामानों को महंगे दामों पर बेचेंगे या बेच रहे हैं?
जो चूर्ण 2015 में 40 का था वही 2016 में 85 का कैसे हो गया ? 100% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी…?
मई 2016 में जिस बादाम रोगन का दाम 110 रुपये था ऐसा क्या हुआ कि वह मात्र 9 माह बाद मार्च 2017 में 150 का हो गया यानी 36% कि बढ़ोत्तरी। यह मूल्य वर्धन की पराकाष्ठा या त्रासदी है। मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी। ऐसे ही 2 माह पहले बेसन का दाम राजधानी बेसन से 15 रुपये सस्ता था और आज 15 रुपये महंगा हो गया है।
अब मुझे ऐसा लगने लगा है कि आप के उत्पाद की न्यूरोमार्केटिंग से बाहर आकर मुझे सोचना पड़ेगा क्यों कि आप जनता को बेवकूफ बनाने लगे हैं। भावना और देशभक्ति बेचने के दिन लद गए…?
जनता को भी अब यथार्थ पर आना चाहिए और पतंजलि को भी अपने उत्पाद सही दामों पर बेचने का दबाव बनाना चाहिए और साथ साथ यह भी बताइये की आप पहले कैमिकल का विरोध करते थे तो आपके शैम्पू और आपके साबुनों में क्या लक्ष्मन को जीवित करने वाली जड़ी-बूटी डाली है क्या…
हमें ये बताइये आपके ब्यूटी-प्रोडक्ट्स, फेसवाश, सर्फ़, स्लिम-पाउडर ये सब क्या आपने बिना केमिकल के ही बना लिया और आपको नूडल्स बनाने की क्या पड़ गयी……ये तो चीन का भोजन है और उसको कॉपी करके आप किस देशभक्ति का काम कर रहे है… आपके बिस्कुट, आपके चोकोफ्लेक्स क्या ये सब विदेशी सामानों की नकल नहीं हैं…
अगर आप देशभक्ति का काम करते तो हर सामान आप और कंपनियों की भांति या उससे भी महंगे दामों में नहीं बेचते लेकिन नहीं. आपने तो धंधा शुरू कर दिया…योग सिखाते सिखाते आप कब बिजनेसमैन बन गए, यह पता ही नहीं चला।
धीरे धीरे आपके देशभक्ति वाले उत्पाद आम आदमी के पहुंच से बाहर हो रहे है…।
हो सके तो इन बातों पर भी ध्यान दीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *