अगर वकीलों का यह चरित्र है, तो आप अपराधियों से अलग कैसे

सैड सांग

: लखनऊ बार एसोसियेशन के चुनाव में कुल-करम हो रहे हैं। दारू से लेकर सारे मनोरंजन : वोट हासिल करने के लिए वोटरों का चंदा तक जेब से अदा कर रहे हैं कुछ प्रत्‍याशी : 28 अगस्‍त को तय होगा कि वकीलों का असल चरित्र क्‍या है :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता
लखनऊ :
अवध बार एसोसियेशन के हाल ही निपटे चुनाव में लखनऊ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने साफ ऐलान कर दिया था कि वकील-समुदाय में साफ-सफाई और शुचिता व नैतिकता की एक नयी गंगा अवतरित की जाएगी। कड़ी चुनाव संहिता लागू करके इन वकीलों ने अपने लिए एक नया स्‍वर्णिम अध्‍याय लिखने की हिम्‍मत दिखायी थी, लेकिन अब लगता है कि लखनऊ बार एसोसियेशन ने अवध बार एसोसियेशन की तर्ज को पूरी तरह खारिज कर खुद को पुराने ढर्रे पर ही छियो-राम, छियो-राम करने की धुन जपना शुरू कर दिया है। खबर है कि इस बार लखनऊ बार एसोसियेशन में शराब-मुर्गा समेत सारे तत्‍व शामिल किये जाएंगे, ताकि कैसे भी हो, प्रत्‍याशी अपने पक्ष में वोटरों को अपनी ओर लुभा सके।

जरा गौर कीजिए उस चेतावनी नुमा अपील पर, जो एक अधिवक्‍ता ने लखनऊ बार एसोसियेशन के आसन्‍न चुनाव को लेकर जारी किया है। एक वकील शान्‍तनु शुक्‍ला ने अपनी वाल पर यह अपील जारी की है। इस अपील में साफ तौर पर कहा गया है कि लखनऊ बार एसोसियेशन के चुनाव में वह-वह कुकर्म होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिसे लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था-प्रणाली और खास कर वकील समुदाय के चेहरे पर कालिख पोतने से कम नहीं है।

अधिवक्‍ता-जगत से जुड़ी खबरों को देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

लर्नेड वकील साहब

इस अपील में शांतनु शुक्‍ला ने लखनऊ बार एसोसियेशन के पूर्व वरिष्‍ठ संयुक्‍त मंत्री रजनीकांत दुबे के नाम से यह अपील जारी की है। अपील में उन्‍होंने लिखा है कि:-  परम आदरणीय अधिवक्ता साथियों लखनऊ बार एशोसिएसन लखनऊ का वार्षिक चुनाव 28-8-2017 को हैं,जिसमें भाग लेने वाले महान अधिवक्ता जिसमें कुछ लोग 400 रूपये वार्षिक चंदा आपका जमा करके वोट पाना चाहते हैं? कुछ अधिवक्ता भंडारे,व कुछ पेटीज, व आपको देखकर आपका वोट पाना चाह रहे हैं?अभी तो यह चुनावी फिल्म का ट्रेलर हैं?आगे की फिल्म में आपको शराब, भोजन,अन्य चीजों की व्यवस्था होगी? फिर 28 को फिल्म का समापन होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *