मथुरा में महिला पर तेजाब फेंका, एक गिरफ्तार

सैड सांग

मकान के बैनामे को लेकर शुरू हुई थी तकरार

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में मंगलवार को कथित रूप से एक विवाद में एक महिला को तेजाब फेंककर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके परिवार के चार अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिए हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना गोविंद नगर क्षेत्र के धूलिया गंज निवासी गुड्डन ने आठ माह पूर्व अपने पड़ोसी अबरार से उसके मकान का सौदा कर उसे अच्छी खासी राशि दे दी थी. इस पर अबरार ने उससे एक माह में बैनामा करने की मोहलत मांगी थी.

सूत्रों ने बताया कि कई माह गुजर जाने पर भी जब वह बैनामा कराने को तैयार नहीं हुआ तो दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. इसी विवाद को निपटाने के लिए भरतपुर से गुड्डन की बहनें नगीना और सगीना मथुरा आई थीं. पुलिस के मुताबिक वे दोनों अबरार के घर पहुंचीं और जल्द बैनामा करने को कहा.

उसने उनकी बात मानने से साफ इंकार कर दिया. इस पर नगीना और सगीना ने पेशगी राशि वापस लौटाने को कहा तो अबरार तथा उसके घरवाले मारपीट पर उतारू हो गए. दोनों बहनें जान बचाकर भागीं तो अबरार, उसकी पत्नी, बेटी और बेटों ने उन्हें घेर कर बुरी तरह पीटा तथा एक बोतल में भरा तेजाब उड़ेल दिया.

इस बीच, सगीना किसी प्रकार उनके चंगुल से छूट गई, लेकिन नगीना उर्फ नग्गो तेजाब की जद में आ गई जिससे वह बुरी तरह जल गई. चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन भी आ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अबरार को हिरासत में लेकर नगीना को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल अन्य आरोपी फरार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *