एशिया की 50 शीर्ष कारोबारी महिलाओं में 8 भारतीय शामिल

बिटिया खबर

प्रिया पॉल ने तो कठिन हालातों में भी अट्टालिका बना डाली

: हालांकि बाजी मार गयीं चिन-शंघाई की बहादुर बालाएं : हांगकांग और भारतीय महिलाओं में मुकाबला बराबरी पर : न चीन की मंदी, न यूरो-मुद्रासंघ व अमेरिकी सुधार की चिंता :

फोर्ब्स की एशिया की शीर्ष 50 महिला कारोबारियों सूची में मीडिया घराने की संचालिका शोभना भरतिया, होटल कारोबारी प्रिया पॉल और बैंकर चंदा कोचर समेत आठ ऐसी भारतीय महिलाएं शामिल हैं। दुनिया के इस अत्यंत गतिशील क्षेत्र में अपने कारोबारी प्रदर्शन से मंच पर जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

अमेरिकी व्यापारिक पत्रिका ने कहा है कि इन महिलाओं ने चीन की मंदी, कमजोर अमेरिकी सुधार और यूरोप के मुद्रा संघ की चिंता के बावजूद अधिक लाभ कमाने में कामयाब रही हैं। सूची में शामिल 50 महिलाओं को चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात के बावजूद अपने व्यापारिक क्षेत्र में सक्रियता के आधार पर चयन किया गया है।

सूची में शामिल भारतीय होटल कारोबारी प्रिया पॉल तो वाकई लाजवाब रही हैं। फार्ब्‍स ने उन्‍हें सम्‍मानित किया है कि उन्‍हें कठिन प्रतिकूल परिस्थितियों होने के बावजूद अपना हौसला और आपा नहीं खोया और अपने कारोबारी मिशन को बखूबी निभाया। गौरतलब है कि प्रिया पॉल ने अपने पिता की हत्या के बाद कारोबार संभाला और नए होटलों की श्रंखला खड़ी की।

सूची में शामिल अन्य महिलाओं में एचटी मीडिया की चेयरमैन एवं एडिटोरियल डायरेक्टर 56 वर्षीया शोभना भरतिया, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंधनिदेशक एवं सीईओ 51 वर्षीया चंदा कोचर, बायोकॉन इंडिया की संस्थापक, चेयरमैन एवं प्रबंधनिदेशक 59 वर्षीया किरण मजूमदार-शॉ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की संयुक्त निदेशिका 49 वर्षीया चित्रा रामकृष्णा, मल्टीपल्स अल्टरनेट एस्सेट मैनेजमेंट इंडिया की संस्थापक, प्रबंधनिदेशक एवं सीईओ 51 वर्षीया रेनुका रामनाथ, अपोलो अस्पताल की समूह प्रबंध निदेशक 55 वर्षीया प्रीता रेड्डी और एक्सिस बैंक इंडिया की सीईओ एवं प्रबंध निदेशक 54 वर्षीया शिखा शर्मा शामिल हैं।

सूची में 16 महिलाओं के साथ चीन का दबदबा है तो उसके बाद हांगकांग और भारत आठ-आठ महिला हस्तियों के साथ बराबरी पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *