दतिया गैंग-रेप की सुनवाई 30 मार्च से

बिटिया खबर

स्विस युवती के साथ 6 वहशियों ने किया था जघन्य

: कुकर्म सभी आरोपित अब जेल में, लूटा सामान भी बरामद हुआ : पर्यटक दम्पित्ति सायकिल द्वारा जा रहे थे ओरछा से आगरा : भारत को करीब से देखने-महसूस करने की ख्वाहिशें खत्म :

स्विट्ज़रलैंड से भारत भ्रमण पर आई महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले की अदालत 30 मार्च से सुनवाई शुरू करने जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते और पुलिस की इस मामले में सक्रियता के चलते उम्मीद हो बढ़ चली है कि अब इस मामले को जल्दी से जल्दीत निपटाया जा सकेगा। पुलिस ने छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है और ये सभी अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

आरोप पत्र दायर किए जाने के बाद अब इस मामले की सुनवाई 30 मार्च से दतिया के ज़िला और सत्र न्यायलय में शुरू हो जाएगी। पहले ये कहा जा रहा था कि घटना को दस या अधिक लोगों ने अंजाम दिया है, मगर पुलिस का दावा है कि जांच के बाद इस बात का खुलासा हो चुका है कि घटना में सिर्फ छह लोग ही शामिल थे। दतिया थाने के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को पुलिस नें पकड़ लिया है और उनके पास से लूटे गए सामान को भी बरामद किया है जिसमें मोबाइल फोन और लैपटॉप शामिल है।

दंपत्ति के मुताबिक वो साईकल से भारत भ्रमण कर रहे थे जब मध्य प्रदेश के ओरछा से आगरा जाने के क्रम में रात हो गई और उन्होंने दतिया के जाडिया इलाके में पड़ाव डाला था। इसी दौरान हथियारबंद लोगों ने उनपर हमला कर उनसे लूटपाट की और बाद में महिला के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया।

दंपत्ति का कहना था कि उन्होंने हमलावरों का चेहरा नहीं देखा क्योंकि घटना रात के वक़्त की थी जब अंधेरा छाया हुआ था. मगर पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने इस घटना से सम्बंधित सभी सबूतों को इकठ्ठा कर लिया है जिससे आरोपियों की पहचान हो सकती है। घटना के बाद महिला को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर वो वहां से दिल्ली चली गई. हालांकि पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि मामले की जांच में वो मध्य प्रदेश पुलिस को मदद करेंगे।

पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ डकैती और बलात्कार का मामला दर्ज किया है और जांच अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों नें पुलिस की तफ्तीश के दौरान अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *