नि:संतान महिलाओं ! लीजिए, हाजिर है एक कृत्रिम अंडाशय

बिटिया खबर

जो मां नहीं बन सकतीं, उनके लिए जोरदार खुशखबरी

घर में बच्चे ‌की किलकारी की आस अब बेकार नहीं जाएगी। विज्ञान ने अब निसंतान महिलाओं के मां बनने के सपने को सच करने के लिए एक ऐसी बायो-आर्टिफिशियल ओवरी (अंडाशय) तैयार की है जो गर्भ ठहरने में उनकी मदद करेगी। वैज्ञानिकों का दावा है कि स्टेम सेल्स से बनी यह ओवरी अब तक इस समस्या के उपचार के लिए प्रचलित हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी का विकल्प हो सकती है।

हाल में वेक फॉरेस्ट बैपिस्ट मेडिकल सेंटर इंस्टिट्यूट फॉर रीजनरेटिव मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने इस ओवरी को तैयार किया है। शोधकर्ता इमैनुअल सी. ओपरा ने बताया, ‘हमारा लक्ष्य एक ऐसे टिशु या सेल बेस हार्मोन थेरेपी – आर्टिफिशियल ओवरी को तैयार करना था जो दवाओं से अधिक प्रभावी हो और प्राकृतिक तरीके से गर्भ ठहरने में महिलाओं की मदद कर सके।’

उनका दावा है कि इस ओवरी की सहायता से महिलाओं में गर्भ ठहरने की संभावना किसी भी दूसरी प्रक्रिया से अधिक प्रभावी और प्राकृतिक होगी। इसमें महिलाओं के टिशु से ही ओवरी तैयारी होगी जो शरीर में मौजूद ओवरी की जगह काम करेगी। शोधकर्ता टैमर यलसिंकाया के अनुसार, ‘इस शोध के आधार पर हम उम्मीद कर सकते हैं कि समय से पहले ओवरी खराब होने या कम उम्र में मैनोपॉज से गुजरने वाली महिलाओं के लिए यह ओवरी बेहद प्राकृतिक तौर पर मददगार होगी। यह ओवरी की तरह ही जरूरी हार्मोन्स का निर्मा करने में सक्षम होगी और इसे शरीर उसी तरह संचालित करेगा जिस तरह अन्य हिस्सों को करता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *