अतीत बन गयीं मारग्रेट थैचर, लंदन में निधन

सैड सांग

लौह-महिला के तौर पर पहचानी जाती रही हैं थैचर

ब्रिटेन के साथ ही अपने दौर में पूरी दुनिया में लौह-महिला यानी आयरन लेडी के तौर पर पहचानी जाती रही पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर अब अतीत की बात बन गयी हैं। आज उनकी हृदयगति रुक गयी। आज सोमवार सवेरे-सवेर उनका निधन हो गया। वे 87 वर्ष की थीं। श्रीमती थैचर के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर फैल गयी है।

थैचर परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन के बारे में सूचना सार्वजनिक की। श्रीमति थैचर ब्रिटेन के इतिहास की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं, जिन्‍होंने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी को तीन चुनावों में विजय दिलाई थी।

उनका शासन काल साल 1979 से 1990 तक रहा। इतना ही नहीं, 19 वीं सदी के ब्रिटेन के इतिहास में वह सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाली नेता थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *