ब्‍यावर में हुई महिलाओं के सम्‍मान की पहल

बिटिया खबर

नारी शक्ति मंच की अभिनव पहल

250 छात्राओं को किया सम्मानित

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर

राजस्थान के ब्यावर शहर में नारी शक्ति मंच ने एक अनूठी पहल की है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की सकारात्मक सोच रखते हुए नारी शक्ति के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की आराध्य देवी मां आशापुरा के मंदिर प्रांगण में आयोजित इस विशाल समारोह में शिक्षा क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उपखण्ड अधिकारी प्रियंका जोधावत ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनके आत्मविश्वास में वृद्वि होती है, साथ ही उनका आत्मबल भी मजबूत होता है। एसडीएम ने मंच द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नारी अबला नहीं है। प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, खेल रत्न सम्मानित साइना नेहवाल व सूचना का अधिकार की प्रणेता अरुणा रॉय का उदाहरण देते हुए कहा कि ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने भारत की तस्वीर बदल दी।

नारी शक्ति मंच की संयोजिका सीमा सिंह व कार्यक्रम संयोजिका सुमित्रा जैथलिया ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उनका कहना था कि बेटियों के शिक्षित होने पर ही समाज विकसित होगा। समारोह में नारी शक्ति मंच ने परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली 250 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद प्रीति शर्मा, शशि सोलंकी, रेणुका जैथलिया, तारा सोनी, अर्चना सोलंकी सहित अनेक महिलाओं व बालिकाओं ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *