वरिष्‍ठ पत्रकार शेखर त्रिपाठी की हालत बिगड़ी, अस्‍पताल में भर्ती

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: हिन्‍दुस्‍तान अखबार और जागरण के सम्‍पादक रह चुके हैं शेखर त्रिपाठी : आज सुबह अचानक अपने बाथरूम में गिर कर बेहोश हो गये : आईसीयू में ले जाया गया, जांचें होना शुरू : बेहद अक्‍खड़, मगर  पत्रकारिता में खरा सोना जाने जाते हैं कनपुरिया शेखर त्रिपाठी :

कुमार सौवीर

गाजियाबाद : दैनिक जागरण डॉटकॉम के सम्‍पादक शेखर त्रिपाठी अचानक बेहोश हो गये। आनन-फानन उन्‍हें पास के ही यशोदा अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गड़बड़ देख कर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कर लिया है। मिली खबरों के अनुसार शेखर त्रिपाठी बेहोश हैं, और डॉक्‍टर उनकी जांचें कर रहे हैं।

हिन्‍दी पत्रकारिता-जगत में एक अप्रतिम और विशालकाय ग्रह थे शशांक शेखर त्रिपाठी। उनसे जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

शशांक शेखर त्रिपाठी

आपको बता दें कि शशांक शेखर त्रिपाठी दैनिक हिन्‍दुस्‍तान वाराणसी और लखनऊ दैनिक जागरण के सम्‍पादक रह चुके हैं। फिलहाल उन्‍हें जागरण प्रबंधन ने दिल्‍ली बुला कर उन्‍हें जागरण डॉट कॉम का सम्‍पादक बना लिया था। शेखर त्रिपाठी का नाम जुझारू पत्रकारिता के साथ ही साथ प्रबंधन के साथ तालमेल बनाये रखने वालों में लिया जाता है। उनके नेतृत्‍व में उनकी टीम ने हर अखबार में रिपोर्टिंग और सम्‍पादन के क्षेत्र में रोज-ब-रोज नये झण्‍डे झाड़ा है।

पत्रकारिता से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:- पत्रकार पत्रकारिता

दैनिक ट्रिब्‍यून के वरिष्‍ठ पत्रकार और नेशनल ब्‍यूरो हेड डॉ उपेंद्र ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को शेखर त्रिपाठी अचानक अपने बाथरूम में धड़ाम से गिर गये थे। उसके पहले भी, जब वे वाराणसी स्थित दैनिक हिन्‍दुस्‍तान अखबार में सम्‍पादक हुआ करते थे, उन्‍हें दिल का दौरा पड़ चुका है।

पत्रकारिता जगत में शेखर त्रिपाठी का नाम कानपुर स्‍कूल ऑफ थॉट के बड़े अलम्‍बरदारों में लिया जाता है।

कानपुर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *