उप्र में कड़ी होगी विदेशी महिला सैलानियों की सुरक्षा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

मगर अचानक हुई इस चौकसी का कारण अनबूझा

लखनऊ : यूपी में विदेशी महिला पर्यटक अब पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। पुलिस महकमे ने उनकी हिफाजत के लिए कमर कस ली है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने इस दिशा में कारगर कदम उठाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

विदेशी महिला पर्यटकों के साथ छेड़खानी और यौन हिंसा जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस को और चौकस रहने को कहा गया है। प्रदेश के कुछ पर्यटन स्थल हैं जहां विदेशी पर्यटक ज्यादा आते हैं। वहां आने वाली विदेशी महिला पर्यटकों के संग कोई अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। इन निर्देश की जानकारी प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों को दे दी गई है।

निर्देश में कहा गया है कि विदेशी पर्यटकों के आने वाले प्रमुख स्मारकों व दर्शनीय स्थलों, रेस्तरां, मॉल, रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त कराई जाए। इसके अलावा समय-समय पर आकस्मिक जांच भी कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *