हमें अपार दुख है कि सुनंदा थरूर ने आत्महत्या कर ली

सैड सांग

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी हैं बहुचर्चित सुनन्दा थरूर

दिल्ली के एक होटल में मिला शव, कारणों का पता नहीं

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक होटल में मिला है। कहा जा रहा है कि सुनंदा ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मौत के कारणों का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि कल ही ट्वीटर पर एक विवाद के चलते शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर का नाम खबरों में था।

कहा जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के एक इलाके में स्थित होटल लीला में सुनंदा पुष्कर ने आत्महत्या की है। कहा जा रहा है कि सुनंदा को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत की पुष्टि की गई है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को ही सुनंदा ने होटल लीला में कमरा बुक कराया था।

बता दें कि करीब आठ बजे शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा था कि वह जयपुर नहीं जाएंगे क्योंकि उनकी पत्नी बीमार हैं और वह ऐसे में अपनी पत्नी के साथ ही रहेंगे।

मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के होटल लीला में शुक्रवार की शाम मृत पाई गईं। माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। मामले की छानबीन की जा रही है।

पत्नी की मौत के बाद शशि थरूर के समक्ष मुश्किल खड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरूर ने अपनी पत्नी के साथ एक साझा बयान जारी किया था, जिसमें दोनों ने ही कहा कि हम दोनों खुशहाल दंपत्ति हैं, लेकिन कुछ अनधिकृत ट्वीटस की वजह से परेशान हैं।

थरूर ने फेसबुक पेज पर दिखने वाले साझे बयान में कहा कि हमारे टि्वटर खातों से कुछ अनधिकृत ट्वीटस के कारण उपजे अशोभनीय विवाद से हम व्यथित हैं।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कथित रूप से एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए अंतरंग संदेशों को थरूर के टि्वटर खाते पर पोस्ट कर दिया गया था। टि्वटर पर थरूर के फॉलोवर्स बड़ी संख्या में हैं। थरूर की पत्नी सुनंदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दावा किया कि कथित रूप से लाहौर की पत्रकार मेहर तरार द्वारा थरूर को भेजे गए अंतरंग संदेश उन्होंने ही अपने पति के खाते से पोस्ट किए थे ताकि दुनिया को दिखा सकें कि किस तरह वह मेरे पति के पीछे पड़ी हैं।

बयान में कहा गया कि हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि हम खुशी-खुशी दांपत्य जीवन जी रहे हैं और ऐसे ही रहना चाहते हैं। सुनंदा बीमार रही हैं और इस सप्ताह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्हें आराम की जरूरत है। हम आभारी रहेंगे यदि मीडिया हमारी निजता का सम्मान करे।

बयान में आगे कहा गया कि उनकी पत्नी द्वारा कथित रूप से की गई टिप्पणियों के विकत रूप मीडिया में आए हैं। बयान में कहा गया कि सुनंदा द्वारा कथित रूप से की गई विभिन्न विकृत टिप्पणियां प्रेस में आई हैं। ऐसा लगता है कि इन अनधिकृत ट्वीटस की प्रतिक्रिया में की गई कुछ निजी टिप्पणियों (जो कि प्रकाशन के लिए नहीं थीं) को गलत तरीके से पेश किया गया, जिनके गलत निष्कर्ष निकाले गए।

भारत के सबसे चर्चित नेताओं में से एक थरूर के टि्वटर का हैंडल कल कथित रूप से हैक हो गया था। इन ट्वीटस से सोशल मीडिया वेबसाइटों पर तत्काल ही हलचल मच गई थी। थरूर के टि्वटर पेज पर लिखा था, सॉरी दोस्तों, मेरा टि्वटर खाता हैक कर लिया गया है और कुछ समय के लिए यह निष्क्रिय रहेगा। इसके सही होने तक मेरे साथ इसे सहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *