गर्मगोश्त के विक्रेताओं में दस से ज्यादा न्यूज चैनल

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

दीपा-बार जैसा ही है सुधाकर शेट्टी की कम्पनी का धंधा

: सहाना इस्टेरट कंपनी का वेंचर है सहाना फिल्म्स : पॉलिटिकल व ब्यूरोक्रेसी में पकड़ वाले पत्रकारों को अंगीकार किया : चैनलों का मकसद केवल दलाली और उगाही :

मुम्बई : सुधाकर शेट्टी ने अपने धंधे के लिए मीडिया को जमकर उपकृत किया। जमकर पैसा लुटाया और इस तरह जमकर पैसा कमाया। बड़े-बड़े पत्रकारों को अपने साथ जोड़ा ताकि राजनीति और नौकरशाही में पकड़ सख्त रहे। इतना ही नहीं, सुधाकर शेट्टी ने अपनी इस योजना को खुलेआम प्रचारित भी किया ताकि ऐसे-वैसे लोगों को खुलेआम आमंत्रित किया जा सके।

जरा अब जायजा लीजिए ऐसे ही एक मीडिया समाचार पोर्टल की खबर, जो सीधे-सीधे दलाली पर आमादा होकर क्या-क्या और किस-किस तरह की खबरें छापता रहा:- सुधाकर शेट्टी की रियल इस्टेट कंपनी सहाना ग्रुप अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी अपना कदम बढ़ाने जा रही है। कंपनी का नया वेंचर ग्रुप की सहायक कंपनी सहाना फिल्म्स के बैनर तले काम करेगी। सहाना फिल्म्स के बैनर तले एक हिंदी नेशनल न्यूज चैनल सहाना न्यूज़, दो म्यूजिक चैनल, एक जीईसी और सात रीजनल चैनल शुरू होंगे। इस प्रोजेक्ट को और ज्यादा मजबूती देने के क्रम में वरिष्ठ पत्रकार सरफराज सैफी को वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन बनाया गया है।

करीब एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय सरफराज सैफी ग्रुप के दिल्ली ऑफिस में बैठेंगे और सहाना फिल्म्स का हेड ऑफिस मुंबई में बनाया गया है। सरफराज सैफी अभी विजन वर्ल्ड न्यूज़ चैनल के साथ बतौर कार्यकारी संपादक जुड़े हुए थे। इससे पहले इन्होंने एसवन, आजाद, न्यूज़ एक्सप्रेस और महुआ न्यूजलाइन की लॉन्चिंग टीम में अहम भूमिका निभाई थी। सरफराज़ सैफी की राजनीतिक गलियारों और ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ रही है।

ग्रुप के कंस्ल्टिंग एडिटोरियल डायरेक्टर वाहिद अली खान ने बताया था हमारे नेटवर्क के मराठी न्यूज़ चैनल जय महाराष्ट्रा 1 मई से ऑनएयर कर दिया जायेगा।और हिंदी न्यूज चैनल इस साल के अंत तक शुरू होगा। जिस पर अभी काम किया जा रहा है।

जय महाराष्ट्रा के कंटेंट के बारे में वाहिद का कहना था कि हम लोग ना केवल महाराष्ट्र में बैठे मराठी लोगों को तक खबर पहुंचायेंगे बल्कि संसार के हर एक कोने में मौजूद मराठी लोगों तक हमारे चैनल की पहुंच होगी। और उनसे जुड़ी हर खबर को चैनल पर जगह दी जायेगी।

मराठी मार्केट में पहले से ही कई बड़े प्लेयर्स मौजूद हैं तो नये प्लेयर के लिए अपने आपको स्थापित करना कितना मुश्किल होता है। इस बारे में वाहीद का कहना था कि अगर आप अच्छा काम करते हैं तो आपको स्थापित होने में दिक्कत नहीं हो सकती है। हमारे पास अनुभवी और वरिष्ठ लोगों की टीम है। जो इन प्रोजेक्ट पर काम करेगी। अभी मराठी मार्केट में अच्छा काम करने वाले मीडिया प्लेयर की जरुरत है। जिसको हम लोग पूरा करेंगे।

ग्रुप की आगे की योजनाओं के बारे में वाहिद अली का कहना था कि हम लोग इसके बाद 10 और चैनल लॉन्च करेंगे। जिसमें 7 रीजनल न्यूज चैनल, दो म्यूजिक और एक जीईसी चैनल होगा। रीजनल चैनलों में हम लोग दिल्ली-एनसीआर, यूपी-उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, एमपी-छत्तीसगढ़, गुजरात, बंगाल और कई राज्यों के लिए ला रहे हैं। साथ में दो म्यूजिक चैनल और एक जीईसी चैनल भी हमारी योजनाओं में शामिल है।

ग्रुप के कंस्लिटंग एडिटोरियल डायरेक्टर वाहीद अली खान इससे पहले पी7 न्यूज के मुबंई के रेजिडेंट एडिटर रह चुके हैं। वाहीद पी7 के अलावा इंडिया टीवी, लाइव इंडिया और मी-मराठी की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

सुधाकर शेट्टी से जुड़ी खबरों को अगर आप पढ़ना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- गर्मगोश्त का धंधेबाज सुधाकर शेट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *