‘पाकिस्तान को करारा जबाव देंगे तब मिलेगी कलेजे को ठंडक’

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

बिहार मंत्री बोले: सैनिक तो शहीद होने के लिए ही होते हैं

: बिहार में जगह-जगह पाक-विरोधी प्रदर्शन, नारेबाजी : आक्रोशित नागरिकों ने कई जिलों में बाधित किया रेल संचालन : शहीदों का शव उनके गृह जनपद के लिए रवाना :

पटना : कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में बिहार के सपूतों के शहीद होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई न किए जाने से शहीदों के परिजनों और लोगों में आक्रोश है। बुधवार को राजधानी पटना, छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेगूसराय आदि जिलों में लोगों ने प्रदर्शन किया। छपरा, सिवान और गोपालगंज में रेल परिचालन प्रभावित रहा।

पटना में बिहटा के अनंदपुर ठेकहा गांव के शहीद विजय कुमार राय की पत्नी पुष्पा देवी ने गुस्से में कहा, ‘हमें मुआवजा नहीं पाकिस्तान से बदला चाहिए।’ रात चारों शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर विशेष फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचे रहे हैं। गुरुवार को सभी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

रात करीब 9:55 बजे वायु सेना के विशेष विमान से शहीद जवान रघुनंदन प्रसाद, जवान विजय कुमार राय, नायक प्रेमनाथ सिंह और लांस नायक शंभू शरण राय के पार्थिव शरीर पटना लाए गए। स्टेट हैंगर में सेना की सलामी के बाद जवानों के शवों को उनके पैतृक गांवों के लिए रवाना कर दिया गया। बीआरसी दानापुर के अफसरों और जवानों ने शहीदों को सलामी दी। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में ब्रिगेडियर एके यादव, सब एरिया के सेना अधिकारी राजेश सिंह, निलेश कुमार सिंह, कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, आयुक्त पटना बाला प्रसाद, डीएम एन सरवण कुमार, एसएसपी मनु महाराज प्रमुख थे।

बिहटा के शहीद विजय कुमार राय की पत्नी पुष्पा देवी को ढांढस बंधाने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उसके गांव अनंदपुर ठेकहा पहुंचे। पुष्पा देवी ने उनसे कहा कि हमें सरकार से मुआवजा नहीं, पाक की नापाक हरकत का करारा जवाब चाहिए। तब ही हमारे कलेजे को ठंडक पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *