मीडिया मुगल मर्डोक: हद है यार, यह आदमी है या काम-कीट

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

अपनी तीसरी बीवी को तलाक देने के मूड में है रूपर्ट

: अब चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि विंडी को कितना मिलेगा मुआवजा : रूपर्ट से दूसरी बीवी को तलाक में मिला था 98 अरब रूपया : अपनी तीसरी बीवी से 38 साल बड़े हैं रूपर्ट :

वाशिंगटन : विश्व के दूसरे सबसे बड़े मीडिया समूह न्यूजकार्प प्रमुख तथा मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने अपनी पत्नी विंडी से तलाक लेने की घोषणा की है। 82 साल के मर्डोक अपने जीवन में तीसरी बार तलाक लेने जा रहे हैं। मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक ने अपनी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग से तलाक लेने के लिए न्यूयॉर्क की अदालत में अर्जी दायर की हैं। अर्जी में कहा गया है कि उनके रिश्ते में इतनी दरार आ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता।

मर्डोक के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मर्डोक (82) और विंडी (44) के बीच पिछले छह महीने से अच्छे संबंध नहीं चल रहे थे जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। मर्डोक और विंडी का 1999 में विवाह हुआ था। ये दोनों ऐसे समय में अलग होने जा रहे हैं जब न्यूजकार्प कंपनी भी दो हिस्सों में विघटित हो रही है। नई कंपनियों में से एक इसके मनोरंजन जगत से जुड़े उद्यमों के प्रबंधन का कामकाज देखेगी जबकि दूसरी के जिम्मे इसके प्रकाशन उद्योग का बीड़ा होगा। मर्डोक इन दोनों कंपनियों के अध्यक्ष होंगे। मर्डोक को विंडी से दो पुत्रियां ग्रेस और चोई हैं। मर्डोक की पहली दो शादियों से उनके चार बच्चे प्रूडेंस, लेश्लान, जेम्स और एलिजाबेथ भी हैं।

न्यूज कारपोरेशन के मालिक मर्डोक और विंडी की शादी 1999 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। वर्ष 2011 में चाइना मूल की वेंडी उस वक्त काफी चर्चा में आई थीं जब फोन हैकिंग मामले की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मर्डोक पर शेविंग क्रीम का झाग फेंकने की कोशिश की और वेंडी ने आगे बढ़कर उसे रोका। 82 वर्षीय मर्डोक की विंडी से मुलाकात 1997 में हांगकांग में एक पार्टी के दौरान हुई थी। उसके दो साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के कुछ हफ्ते पहले ही मर्डोक ने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दिया था। 44 वर्षीय डेंग ऑस्ट्रेलिया में जन्मे मीडिया मुगल से आयु में 38 वर्ष छोटी हैं। 1996 में येल यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया स्थित एक चीनी रेस्त्रां में काम भी किया था। बाद में मर्डोक के एशियाई मीडिया कंपनी स्टार टीवी में उन्हें हांगकांग में नौकरी मिली। इसी दौरान यात्रा पर आए मर्डोक को उन्होंने पहली बार देखा।

मर्डोक के प्रवक्ता स्टीवन रुबेनस्टेन ने उनके तलाक लेने की पुष्टि की है। मर्डोक ने अपनी पहली पत्नी पैट्रिका बुकर को शादी के 11 साल बाद 1967 में तलाक दे दिया था। उसी साल उन्होंने अन्ना मारिया तोरव से शादी की। उनकी यह शादी 31 साल तक चली। दूसरी पत्नी से मर्डोक को एक बेटी और दो बेटे हैं। अमेरिकी नागरिक मर्डोक को अपनी दूसरी पत्नी को तलाक के समय 1.7 अरब डॉलर [करीब 98 अरब रुपये] की भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। वेंडी और मर्डोक के बीच विवाह पूर्व समझौता है और दोनों बच्चों के नाम शेयर भी हैं। वेंडी मर्डोक के मीडिया बिजनेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल, फॉक्स न्यूज और स्काई न्यूज चैनल के मालिक मर्डोक ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *