बलात्कार में 1 हफ्ते में चार्जशीट दाखिल, सुनवाई कल से

बिटिया खबर

नजीमुद्दीन में हुआ था हादसा, जर्मनी से आयी थी पर्यटक

नई दिल्ली : निजामुद्दीन इलाके में जर्मनी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने छह दिन के अंदर सोमवार को साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

सोमवार को कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमे की सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख मुकर्रर कर दी है। मंगलवार से स्पीडी ट्रायल शुरू हो जाएगा। यह दिल्ली का पहला ऐसा केस है, जिसमें छह दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने पर कोर्ट ने उसके अगले दिन से ही सुनवाई शुरू करेगी।

इससे पूर्व वसंत विहार गैंग रेप मामले में पुलिस ने 17 दिनों के अंदर चार्जशीट दायर की थी। किंतु कई दिन बाद सुनवाई शुरू हो पाई थी।

बताया जा रहा है कि जॉब वीजा पर आई युवती 15 अगस्त के बाद वापस जर्मनी लौट जाएगी। इसलिए पुलिस ने ऐसा निर्णय लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चार्जशीट कुछ ही पन्नों की है। इसमें अहम साक्ष्य के रूप में युवती की मजिस्ट्रेट के सामने कराया गया 164 का बयान, मेट्रो के पास का सीसीटीवी फुटेज है।

वहीं मुख्य गवाह युवती की दोस्त को बनाया गया है, जो घटना वाली रात बीते (8 अगस्त) को उसके साथ थी। घटना के बाद युवती ने एक सुरक्षा गार्ड के द्वारा अपने मोबाइल से पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करवाया था। उसे दूसरा गवाह बनाया गया है।

बता दें कि 8 अगस्त की रात युवती जब अपनी सहेली के साथ जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर उतर कर पैदल घर जा रही थी, तभी 19 साल के युवक मनीष ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार देर रात ही मुकदमा दर्ज कर अगले दिन मनीष को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *